विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) स्टारर '12वीं फेल' (12th Fail) हाल ही OTT पर रिलीज हुई है. फिल्म लोगों को बेहद पसंद आ रही है. बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाने वाली विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) की ये फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर जो भी देख रहा है, तो वो हैरान रह जा रहा है और फिल्म को 'मास्टरपीस' बता रहा है. और अब बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी ये फिल्म OTT पर देख ली है और फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रही हैं. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके उन्होंने विक्रांत मैसी की भी जमकर तारीफ (Kangana Ranaut praises Vikrant Massey) की है.
कंगना ने हाल ही में OTT पर '12वीं फेल' देखी और उन्हें फिल्म इतनी पसंद आई है कि उन्होंने फिल्म की तारीफ में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है. साथ ही उन्होंने विक्रम मैसी की एक्टिंग की तारीफों के पुल भी बांधे हैं. कंगना ने लिखा, "क्या शानदार फिल्म है.. मैं खुद हिंदी मीडियम से हूं और मैं एक गांव से हूं. अपने स्कूल के सालों में मैंने बिना रिजर्वेशन के एंट्रेस एग्जाम के लिए जनरल कास्ट की स्टूडेंट होने के नाते... मैं पूरी फिल्म देखने के दौरान रो रही थी, उफ्फ एक फ्लाइट में मैं इतना कभी नहीं रोई, मेरे को-पैसेंजर मुझे चोरी चोरी देख रहे थे और मुझे एंबरेसिंग फील हो रहा था."
कंगना ने एक और स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने विक्रांत मैसी और विधु विनोद चोपड़ा की तारीफ करते हुए लिखा, 'विधु सर ने एक बार फिर मेरा दिल जीत लिया. विक्रांत मैसी तो एकदम अमेजिंग हैं. उन्होंने हैरान कर दिया है. आने वाले वर्षों में, वह इरफान खान (Irfan Khan) साहब की कमी को पूरा कर सकते हैं. डियर, आपके टैलेंट को सलाम."
बता दें कि इसी कंगना रनौत ने कभी विक्रांत मैसी को 'कॉकरोच' कह दिया था. दरअसल यामी गौतम ने शादी के बाद अपनी एक प्यारी तस्वीर शेयर की थी. इस पर विक्रांत ने कमेंट किया था, 'राधे मां की तरह एकदम पवित्र' इस पर कंगना ने लिखा था, 'कहां से निकला है ये कॉकरोच, लाओ मेरी चप्पल.' तब उनके इस कॉमेंट पर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी.
बात करें, '12वीं फेल' की तो विक्रांत मैसी की यह फिल्म कंगना रनौत की 'तेजस' (Tejas) के साथ ही रिलीज हुई थी. जहां छोटे बजट में बनी यह फिल्म सक्सेसफुल हो गई, वहीं कंगना रनौत की 'तेजस' बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी.