मोस्ट पॉप्युलर टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस झील मेहता से जुडी एक गुडन्यूज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एक्ट्रेस झील मेहता को उनके बॉयफ्रेंड ने फ़िल्मी स्टाइल में शादी के लिए प्रपोज किया. ये देखकर एक्ट्रेस इमोशनल हो गई.
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की खबर के साथ एक गुड न्यूज़ सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पुरानी सोनू का रोल निभाने अली झील मेहता जल्द ही सपने बॉयफ्रेंड के संग शादी के बंधन वाली हैं. झील को उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड ने शादी के लिए बड़े ही फ़िल्मी तरीके से शाहरूख खान स्टाइल में प्रपोज़ किया.
झील मेहता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो उनके वेडिंग प्रपोजल का है. इस वीडियो में झील पिंक कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि एक्ट्रेस की एक फ्रेंड झील की आँखों में पट्टी बांध कर उन्हें वेन्यू तक लेकर आती है. तभी झील का बॉयफ्रेंड फ़िल्मी स्टाइल में घुटनों के बल बैठकर उन्हें शादी के लिए प्रपोज करते हुए नजर आ रहे हैं. ये देख-सुनकर एक्ट्रेस इमोशनल हो जाती है और अपने बॉयफ्रेंड को यस कहती हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- कोई मिल गया, मेरा दिल गया... साथ में हार्ट और स्माइली और नजर ना लगने वाला इमोजी बनाए हैं. झील की इस पोस्ट पर टप्पू का किरदार निभा चुके भव्य गांधी ने कमेंट किया है. भव्य गांधी ने कमेंट करते हुए हार्ट इमोजी शेयर किया है.
फैंस भी झील को लिखे और कमेंट करते हुए बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, भाई संभल के हमारी बचपन की क्रश है वो. दूसरे यूजर ने लिखा, टप्पू कोने में बैठ कर रो रहा होगा.