पिछले साल ही सिंगर राहुल वैद्य और दिशा परमार एक प्यारी सी बेबी गर्ल के पैरेंट्स बने हैं. जब से कपल क्यूट बेबी गर्ल के पैरेंट्स बने हैं, तब से राहुल और दिशा पैरेंट्सहुड की इनक्रेडिबल जर्नी का लुत्फ़ ले रहे हैं. आए दिन कपल बेबी गर्ल के साथ बिताए पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
राहुल वैद्य और दिशा परमार ने अभी तक अपनी बेबी गर्ल का चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया है, लेकिन कपल लगातार बेबी नव्या की झलकियां शेयर कर अपने फैंस को स्पेशल ट्रीट देते रहते हैं. साथ ही ये जानकारी भी देते हैं कि पैरेंट्स बनने के बाद वे अपनी लाइफ के बेहद खूबसूरत फेस से गुजर रहे हैं.
हाल ही में बेबी नव्या का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नव्या का ये क्यूट और हार्टवार्मिंग वीडियो राहुल और दिशा ने नहीं, बल्कि पॉप्युलर हैंड एंड फीट कास्टिंग करने वाली भावना जसरा ने शेयर किया है. इस क्यूट वीडियो में राहुल वैद्य और दिशा परमार अपनी लिटिल डॉटर नव्या के हैंड एंड फीट इम्प्रेशन को क्रिएट करने के प्रेसेस में पार्टिसिपेट कर रहे हैं.
वीडियो में दिखाए गए दिल को छू लेने वाले पल में दिशा ने अपनी बेटी नव्या को अपनी बांहों में थामा हुआ है. और राहुल वहीं पास में बैठे हुए बहुत खुबसूरत गीत- मेरे घर आई एक नन्ही परी' गुनगुना रहे हैं.
इस क्यूट वीडियो को शेयर करते हुए भावना ने कैप्शन में लिखा है- राहुल और दिशा की एडोरेबल बेबी डॉटर नव्या के हैंड एंड फीट इम्प्रेशन की कास्टिंग करते हुए बहुत ख़ुशी हो रही थी. जब हम गॉर्जियस कपल से मिले तो इस स्पेशल मोमेंट को यादगार बनाने के लिए हमने इन पलों को बहुत ही खूबसूरती से कैप्चर किया.
पापा राहुल का अपनी नन्ही परी के लिए गाना सुनाना सोने पर सुहागे जैसा था. इंटरनेट पर शेयर करने के बाद ये वीडियो तेज़ी से वायरल होने लगा. फैंस कमेंट सेक्शन में तेजी से कमेंट कर बेबी नव्या पर अपना प्यार बरसाने लगे. एक फैन ने लिखा है कि ये तो बहुत क्यूट है. जबकि एक फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा है ये तो बहुत ही स्पेशल मोमेंट है.