Close

कंगना रनौत ने मनाली के घर में की शिवलिंग की स्थापना, साथ ही घर के मंदिर पर लगवाया बेहद खूबसूरत विंटेज दरवाज़ा, दिखाई मंदिर की दिव्य झलक… (‘My Home Temple In Manali Looks Divine…’ Kangana Ranaut Shares A Glimpse Of Her Home Temple And Vintage Door in Manali)

कंगना रनौत जितनी बेबाक हैं उतनी ही वो धार्मिक भी हैं. अपने धर्म के प्रति रुझान को वो बेहद गर्व से दर्शाती भी हैं. सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी राय रखनेवाली कंगना ने मंगलवार को अपने घर के मंदिर के दर्शन करवाए.

दरअसल कंगना ने अपने मनाली वाले घर में शिवलिंग की स्थापना की है और इसके साथ ही उन्होंने मंदिर पर एक खूबसूरत विंटेज डोर भी लगवाया है. कंगना ने शिवलिंग, इस दरवाज़े और घर के मंदिर की झलकियां एक वीडियो के ज़रिए साझा की.

कंगना शिव भक्त हैं और वो अक्सर धार्मिक स्थलों का दौरा भी करती रहती हैं. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के दौरान भी उन्होंने वहां दर्शन किए थे. इस वीडियो में कंगना ने लिखा है- स्टनिंग विंटेज डोर… मेरे मनाली के घर का मंदिर दिव्य लगता है.

बात विंटेज डोर की करें तो वो हैंड पेंटेड है जिस पर सभी देवी-देवताओं की तस्वीरें बनी हैं. इसके साथ ही मंदिर के भीतर भी सभी देवी-देवताओं की प्रतिमा और तस्वीरें हैं.

कंगना के मुंबई के घर का मंदिर भी बेहद खूबसूरत है. बात कंगना के वर्कफ्रंट की करें तो पिछले साल उनकी फ़िल्म तेजस बुरी तरह फ्लॉप रही थी, लेकिन इस साल उनकी मूवी इमरजेंसी रिलीज़ होगी जिसमें वो इंदिरा गांधी प्ले करेंगी. कंगना ने फ़िल्म की डायरेक्ट भी किया है. उम्मीद है फ़िल्म अच्छी चलेगी.

Share this article