Close

शूरा खान से शादी करते ही अरबाज ने एक्स वाइफ मलाइका को सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो, मलाइका अब भी करती हैं अरबाज को फॉलो (Arbaaz Khan unfollows ex-wife Malaika Arora on Instagram After 2nd Marriage with Sshura Khan, Malaika still follows Arbaaz)

अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने कुछ ही दिनों पहले अचानक दूसरी शादी (Arbaaz Khan second marriage) करके सबको हैरान कर दिया.  लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एड्रियानी के साथ ब्रेकअप होते ही उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान (Sshura Khan) में प्यार तलाश लिया और 24 दिसंबर को उनसे निकाह कर लिया. ये उनकी दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) संग शादी की थी, जिससे 2016 में उनका तलाक हो गया था. अब न्यूज आ रही है कि शूरा संग दूसरी शादी रचाते ही अरबाज ने अपनी एक्स वाइफ मलाइका संग सोशल मीडिया पर भी दूरी बना ली है और उन्हें अनफॉलो (Arbaaz Khan unfollows ex-wife Malaika Arora) कर दिया है.

हालांकि अरबाज मलाइका को अलग हुए लगभग सात साल हो चुके हैं, लेकिन तलाक के बाद भी दोनों में दोस्ती कायम थी और बेटे अरहान के साथ वे कई बार साथ भी दिखाई दिए. इसके बावजूद अरबाज की शादी में मलाइका शामिल नहीं हुई थीं. और अब इस बीच पता चला है कि अरबाज ने मलाइका को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है, हालांकि ऐसा उन्होंने शूरा से शादी के बाद किया है या उससे पहले, ये नहीं पता चल पाया है.

अरबाज खान इंस्टाग्राम अकाउंट से सिर्फ 127 लोगों को फॉलो करते हैं, जिसमें उनके भाई सलमान खान और सोहेल खान और उनका बेटा अरहान खान भी शामिल हैं. लेकिन उनकी फॉलोअर्स की लिस्ट से अब मलाइका गायब हैं. हालांकि तलाक के बाद अरबाज ने मलाइका को अनफॉलो कर दिया था, लेकिन 2017 में वे उन्हें फिर फॉलो करने लगे थे. लेकिन एक बार फिर मलाइका उनके फॉलोअर्स की लिस्ट में नहीं दिखाई दे रही हैं. यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि दूसरी शादी के बाद अरबाज ने उन्हें अनफॉलो कर दिया है, हालांकि ये बात अभी कन्फर्म नहीं हुई है कि अरबाज ने मलाइका से सोशल मीडिया पर दूरी क्यों बनाई. वहीं मलाइका आज भी अरबाज को फॉलो करती हैं.

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने 1998 शादी रचाई थी और दोनों को बॉलीवुड का पावर कपल कहा जाता था, लेकिन शादी के 19 साल बाद दोनों की रहें अलग हो गई और 2017 में दोनो ने ऑफिशियली तलाक ले लिया. तलाक के बाद बेटे के लिए उन्हें कई बार साथ देखा गया. 

Share this article