आखिरकार बालीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने नए साल पर सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को ऑफिशियली कंफर्म कर दिया है. एक्ट्रेस ने रोमांटिक फोटो शेयर कर अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी है. लवबर्ड के फैंस कपल की इस रोमांटिक फोटो पर अपने रिएक्शंस दे रहे हैं.
काफी समय से एक्ट्रेस अदिति राव और सिद्धार्थ एक दूसरे को डेट कर रहे थे. लवबर्ड का रूमर्ड रिलेशनशिप काफी समय से सोशल मीडिया की हेडलाइन बन रहा था. लेकिन एक्ट्रेस अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियली तौर पर कन्फर्म कर दिया है. अदिति ने सोशल मीडिया पर 1 जनवरी 2024 को अपनी और सिद्धार्थ की लेटेस्ट रोमांटिक फोटो शेयर अपने रिलेशनशिप स्टेटस को डिक्लेअर कर दिया है.
बीते कल एक्ट्रेस ने अपने न्यू ईयर वेकेशन में से अपनी और अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ की एक रोमांटिक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. कपल बड़े प्यार से एक साथ बैठा हुआ है. इस लेटेस्ट फोटो को शेयर करने के साथ ही अदिति ने अपने रिश्ते को स्वीकार करते हुए खूबसूरत कैप्शन में लिखा- बहुत आभारी हैं. इस मैजिकल हैप्पीनेस, लव, लाफ्टर, रेनबो और फेयरी डस्ट के लिए. आप सभी को #नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएँ."
जैसे ही अदिति राव हैदरी ने सोशल मीडिया पर इस रोमांटिक फोटो को शेयर किया, उनके फैंस उनकी इस फोटो पर अपना प्यार लुटाने लगे. और लवबर्ड को बधाई देने लगे. एक नेटिजन ने लिखा है कि अब तो ये ऑफिसियल हो गया. एक और ने लिखा है कि आपको तो प्यार मिल गया है लेकिन मेरा दिल टूट गया है. पर सिद्धार्थ के रूप में आपको अनमोल तोहफा मिला है.
अधिकतर फैंस लवबर्ड को परफेक्ट वन्स कर रहे हैं. तो कुछ फैंस ने एक दूसरे को नाइस चॉइस बताया है. आप दोनों डिज़र्व करते हैं. हीरामंडी कोस्टार मनीषा कोइराला ने अदिति की इस रोमांटिक फोटो पर हार्ट वाला इमोजी सेंड किया है.