Close

नए साल पर दीपिका कक्कड़ ने स्पेशल नोट लिखकर पति शोएब पर लुटाया प्यार, बताया बेस्ट हसबैंड, बेस्ट पार्टनर, बेस्ट फ्रेंड और बेस्ट फादर, शेयर की रूहान की अनसीन तस्वीर (Dipika Kakar Pens A Heartfelt Note For Hubby Shoaib Ibrahim, Writes-  You are best husband … best partner.. best friend… and best father)

ससुराल सिमर का (Sasural Simar Ka) एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)की दुनिया उनकी फैमिली के इर्द गिर्द ही घूमती है और उनके फैंस को उनकी यही बात सबसे ज्यादा पसंद आती है. और जब से दीपिका  रूहान (Ruhaan) की मां बनी हैं तब से तो उन्होंने बेटे को ही दुनिया मान लिया है. दीपिका अक्सर शौहर शोएब इब्राहिम (Shoeb Ibrahim) और बेटे रूहान के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं. 

अब नए साल के मौके पर जहां आम से लेकर खास लोग जश्न मनाने में लगे हुए हैं, ऐसे में एक बार फिर दीपिका ने रूहान के साथ अनसीन तस्वीर (Dipika Kakar shares unseen pic of Ruhaan) शेयर की है और पति की तारीफों के पुल बांधे हैं और उन्हें बेस्ट हसबैंड, बेस्ट पार्टनर, बेस्ट फ्रेंड और बेस्ट फादर बताया है.

दीपिका ने जो तस्वीर शेयर की है, वो रूहान के जन्म के बाद की हॉस्पिटल की है, जब उन्होंने रूहान के जन्म के बाद पहली बार उसे गोद में लिया था. जाहिर है दीपिका और शोएब के लिए ये बेहद स्पेशल मोमेंट था, जिसे अब नए साल के मौके पर दीपिका ने शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने एक खास नोट भी लिखा (Dipika Kakar Pens A Heartfelt Note For Hubby Shoaib Ibrahim) है.

उन्होंने लिखा, "2023 की सबसे खूबसूरत सुबह... पहली सुबह जब हमारा रुहान पहली बार हम दोनों के साथ वार्ड में था...इस पल को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. ये हमारी जिंदगी का खजाना है. ये एक पेरेंट के तौर पर हमारी खूबसूरत जर्नी की शुरुआत है और 2023 को खूबसूरत साल बनाता है."

दीपिका ने आगे लिखा, "इस  साल मैं मां बनीं और इस खूबसूरत फेज को जीभकर जी रही हूं. लेकिन रुहान के पापा, ये आपके बिना मुमकिन नहीं था. शोएब मैं आपको बताना चाहती हूं कि आप बेस्ट हो. मैं दुआ करती हूं कि हर लड़की को आपके जैसा पति मिले, खासतौर पर प्रेग्नेंसी/मदरहुड के मुश्किल दौर में, जब आप हमेशा मेरे साथ खड़े रहे. हमारा ख्याल रखा. थैंक्यू शोएब. बेस्ट हसबैंड, बेस्ट पार्टनर, बेस्ट फ्रेंड और बेस्ट फादर होने के लिए.  2023 मेरे लिए बेस्ट साल रहा."

अब दीपिका की इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और ब्यूटीफुल फैमिली लिखकर उनकी फैमिली की तारीफ कर रहे हैं. हालांकि कुछ ट्रोल्स दीपिका और शोएब को इस बार भी ट्रोल करने से बाज नहीं आ रहे हैं और उन्हें भला बुरा सुना रहे हैं.

Share this article