बॉलीवुड के परफ़ेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा खान 3 जनवरी, 2024 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. सूत्रों से मिली खबर से ये पता चला है कि शादी के बाद इरा खान और नूपुर शिखरे अपने बॉलीवुड फ्रेंड्स और कलीग्स के लिए मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करेंगे.
आमिर खान की बेटी इरा खान और नूपुर शिखरे आगामी 3 जनवरी, 2024 को महाराष्ट्रियन रीती-रिवाज़ से शादी कर रहे हैं. लव बर्ड के प्री वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सूत्रों से मिली ताज़ा खबर से कपल के वेडिंग रिसेप्शन की खबर का खुलासा हुआ है. इरा और नूपुर जल्द ही मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन भी होस्ट करेंगे.
हाल ही में इरा खान ने अपनी शादी की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन- महाराष्ट्रिन केलवन की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इस प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में इरा खान के दोस्त और एक्ट्रेस मिथिला पालकर, आमिर खान की एक्स-वाइफ किरण राव और इनके बेटे आजाद राव खान भी इस सेलिब्रेशन में शामिल हुए थे.
इंडिया टुडे.इन से मिली एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक इरा खान और नूपुर शिखरे के मुंबई वाले रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई दिग्गज सेलेब्स के शामिल होने की उम्मीद है. ऐसी भी खबर मिली है कि कपल का वेडिंग रिसेप्शन 10 जनवरी के बाद हो सकता है. इस बारे में अभी तक और जानकारी नहीं मिली है.