Close

शादी के बाद पहली बार न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए रवाना हुए रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम, एयरपोर्ट पर बेहद सिंपल लुक में स्पॉट हुआ न्यूली वेड्स कपल (Newlyweds Randeep Hooda-Lin Laishram Jet Off For First New Year Post Marriage)

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए रवाना हो चुके हैं. हाल ही में न्यूली वेड्स कपल मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ. बता दें कि रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम 29 नवंबर को मणिपुर में शादी के बंधन में बंधा था.

Video Source: Viral Bhayani

जब से बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने 29 नवंबर को मणिपुर में ट्रेडिशनल मणिपुरी तरीके से शादी रचाई है, तब से कपल बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट एडोरेबल कपल बन गया है. कपल की शादी की मेहंदी, संगीत और शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए.

शादी के बाद न्यूली वेड्स कपल हनीमून के लिए नहीं जा सका. लेकिन अब साल के अंत में रणदीप और लिन अपना पहला नया साल को सेलिब्रेट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हाल ही में न्यूली वेड्स कपल मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ.

सोशल मीडिया पर कपल के एयरपोर्ट से रवाना होने का वीडियो वायरल हो रहा है. अपने एयरपोर्ट लुक के दौरान लिन लैशराम वाइट क्रॉप टॉप और वाइट पैंट के साथ पेस्टल ग्रीन कलर की शर्ट पहनकर पूरी महफ़िल ही लूट ली. साथ में मॉडल कम एक्ट्रेस ने ब्राउन कलर का टोटे बैग कैरी किया था. दूसरी तरफ रणदीप लाइट पेस्टल कलर की शर्ट और आलिव ग्रीन कलर की पैंट में अपनी वाइफ लिन के साथ ट्विनिंग करते हुए नज़र आए. एक्टर ने सनग्लासेस और ब्राउन कलर की कैप के साथ अपने अपने एयरपोर्ट लुक को कम्पलीट किया.

एयरपोर्ट पर जिस चीज़ ने सबसे अधिक ध्यान खिंचा वो यह है इस दौरान लिन वाइफ की ड्यूटी निभाते हुए नज़र आई. गाडी से बाहर उतरने के बाद लिन अपने हसबैंड रणदीप ठीक करती हुई नज़र आई. लिन का व्यवहार केयरिंग वाइफ की ओर इशारा कर रहा है. उसके बाद कपल ने पैपराज़ी की ख़ुशी ख़ुशी पोज़ भी दिए. पैपराजी ने लैशराम को 'भाभी' कहकर संबोधित किया.

Share this article