बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर अपने स्विट्जरलैंड वेकेशन की लेटेस्ट और स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ नए साल यानि 2024 का वेलकम करने के लिए स्विट्जरलैंड गई हैं.
बीते साल की तरह इस साल भी करीना कपूर खान अपने फेवरेट डेस्टिनेशन स्विट्जरलैंड पहुँच गई हैं. एक्ट्रेस अपने हसबैंड सैफ अली खान और दोनों बच्चों- तैमूर और जेह के साथ नए साल का जश्न स्विस एल्प्स में मनाएंगी. इस बार एक्ट्रेस के साथ उनकी क्लोज फ्रेंड नताशा पूनावाला भी हैं.
एक्ट्रेस ने बीते शाम अपनी इंस्टा स्टोरी में अपनी क्लोज फ्रेंड नताशा पूनावाला स्नो कवर माउंटेन वाली अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की हैं. इन तस्वीरों में करीना अपनी फ्रेंड नताशा के साथ बर्फ में पोज़ देते हुए नज़र आ रही है. इस स्टनिंग तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- बर्फ में हम खुद को इस तरह से वार्म रखते हैं. इस फोटो में करीना कपूर खान वाइट विंटर जैकेट और ब्लैक पैंट पहने भी नज़र आ रही हैं. जबकि नताशा बेज़ कलर के वूलेन कॉर्ड सेट और बूट पहने हुए दिखाई दे रही हैं.
इस से पहले करीना कपूर खान ने अपने होटल रूम की बालकनी से ली एक और फोटो शेयर कर अपने फैंस को स्विस एल्प्स की झलक दिखाई थी. इस फोटो में एक्ट्रेस कलरफुल नाईट सूट पहने हुए अपने होटल रूम से फोटो लेते हुए दिखाई दे रही है. इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- लाइट को चेस करते हुए 2024 आने को 4 दिन बाकी है.
एक्ट्रेस ने लोकेशन के व्यू की एक और फोटो शेयर की है. और उसके साथ कैप्शन लिखा है- अपनी लाइट को ढूंढें। बता दें कि साल 2012 में करीना कपूर और सैफ अली खान जब शादी के बंधन में बंधे थे, तब से लेकर आज तक करीना कपूर हर साल स्विस एल्प्स के गस्ताद आती हैं. स्विट्जरलैंड आने से पहने एक्ट्रेस ने फैमिली के साथ लंदन में क्रिसमस सेलिब्रेट किया था. और उस सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी.