बिग बॉस 14 विनर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) पिछले कई दिनों से मां बनने (Rubina Dilaik welcomes twin baby girls) को लेकर खबरों में बनी हुई हूं. कुछ दिनों पहले ही न्यूज आई थी कि रूबीना मां बन गई हैं और उन्होंने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया है, लेकिन रूबीना और अभिनव (Rubina Dilaik-Abhinav Shukla ) ने ऑफिशियली बेबी गर्ल के जन्म को लेकर कोई ऐलान नहीं किया था. लेकिन एक महीने तक डिलीवरी की न्यूज छिपाने के बाद फाइनली कपल ने बेटियों की झलक (Rubina Dilaik, Abhinav Shukla share first pic of twin girls) दुनिया को दिखा दी है.
ये तो पहले ही पता चला गया था कि रूबीना ने जुड़वां बेबी गर्ल्स को जन्म दिया है. लेकिन अब कपल ने ऑफिशियली ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है. रूबीना ने आज सुबह एक स्पेशल पोस्ट शेयर करके फैंस को बताया कि गुरु पूरब यानी 27 नवंबर को उन्होंने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया. साथ ही बताया है कि उनकी लिटिल एंजल्स आज एक महीने की हो गई हैं.
रूबीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करके बेबी गर्ल्स की झलक भी दिखाई है. उन्होंने एक साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें पहली तस्वीर में पति और दोनों बेटियों के साथ नजर आ रही हैं. एक बेटी को रूबीना ने गोद में लिया हुआ है और दूसरी बेटी को अभिनव ने. दोनों पैरेंट्स बनकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
हालांकि एक्ट्रेस अपने जुड़वा बच्चों का चेहरा रिवील नहीं किया है, लेकिन एक तस्वीर में उन्होंने उनके हाथों की झलक दिखाई है.
पोस्ट में रूबीना ने बताया है कि उनकी दोनों बेटियां आज एक महीने की हो गई हैं. इसके साथ ही उन्होंने दोनों का नाम भी अनाउंस (Rubina Dilaik reveals names of her twin babies) कर दिया है. तस्वीर देखकर लग रहा है कि बेटियों के वन मंथ की होने की खुशी में और उनके नामकरण के मौके पर कपल ने घर में एक छोटी सी पूजा भी रखी.
पोस्ट शेयर करते हुए रूबीना ने लिखा, आपको ये बताते हुए खुशी और एक्साइटमेंट हो रहा है कि हमारी बेटियां जीवा और ऐधा आज एक महीने की हो गई हैं... ईश्वर ने गुरु पूरब के पवित्र दिन हमें ये आशीर्वाद दिया. हमारी एंजल्स को आशीर्वाद और गुड़ विशेज दीजिए.
रूबीना की ये पोस्ट सामने आने के बाद फैंस खुश हो गए हैं. वो कई दिनों से रूबीना के इस अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे थे. और आज जब फाइनली एक्ट्रेस ने गुड न्यूज शेयर कर दी है तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. वो लगातार कॉमेंट करके एक्ट्रेस को मां बनने की बधाई दे रहे हैं और बेबीज़ पर प्यार बरसा रहे हैं. सेलेब्स भी रूबीना की इस पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं और उन्हें कांग्रेचूलेशन का मेसेज भेज रहे हैं.