Close

सिंगापुर में सगाई, बहती शैंपेन और करोड़ों की लक्ज़री कार… एक्टर और रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरवानी की शादी में दिखा पूरा स्वैग, बहू-बेटे के साथ जमकर नाचीं मां, दी इमोशनल स्पीच… (Actor And Rati Agnihotri’s Son Tanuj Virwani Marries Longtime Girlfriend Tanya Jacob, See Inside Pictures)

शादियों का सीज़न चल रहा है और सेलेब्स भी अपना घर बसाने में लगे हैं. अरबाज़ खान की दूसरी शादी के बाद अब एक्टर और रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरवानी ने भी अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड तान्या जैकब से शादी रचा ली है. 25 दिसंबर को लोनावाला में फ़ैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में दोनों ने शादी की.

तनुज और उनकी मॉम रति अग्निहोत्री लक्ज़री कार रॉल्स रॉयस में नाचते हुए बारातियों के साथ वेन्यू पर पूरे स्वैग में पहुंचे. तनुज और तान्या ने भी खूब डांस किया. उनके दोस्त ऋत्विक धनजानी भी बारातियों में शामिल थे और उन्होंने भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

तनुज बेज कलर की शेरवानी में जंच रहे थे और तान्या ने भी बेज कलर का हेवी लहंगा पहना था. उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर की ज्वेलरी से लुक कम्पलीट किया और कुल मिलाकर पेस्टल थीम में दूल्हा-दुल्हन काफ़ी खूबसूरत लग रहे थे.

बात रति की करें तो एक्ट्रेस ने लाइट पिंक कलर का लहंगा पहना था और वो काफ़ी खुश नज़र आईं. बेटे के साथ भी खूब नाचीं.

37 साल के तनुज ने तान्या से सिंगापुर में सगाई रचाई थी और उनकी शादी में भी काफ़ी स्वैग नज़र आया. तान्या और तनुज ने जहां खूब डांस किया वहीं शैम्पेन की नदियां भी बहाईं. उन्होंने ग्लासेस भरे और सबने एंजॉय किया. मां रति ने एक इमोशनल स्पीच भी दी.

बात तनुज की करें तो वो इनसाइड एड्ज, कोड एम, मसाबा मसाबा, कार्टेल एंड इलीगल जस्टिस में अपना एक्टिंग टैलेंट दिखा चुके हैं. वहीं तान्या जैकब पेशे से मॉडल और स्केच आर्टिस्ट भी हैं.

Share this article