बी-टाउन के पावरफुल कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt) की बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) एक साल की हो चुकी हैं. लेकिन अभी तक कपल ने उसका चेहरा रिवील नहीं किया था. जबकि फैंस राहा की एक झलक देखने के लिए बेताब थे, लेकिन कपल हमेशा कहता रहा है कि जब भी हमें लगेगा कि सही वक्त है औऱ हम इसके लिए तैयार हैं, तब हम राहा का फेस फैंस के साथ रिवील कर देंगे. और अब क्रिसमस के दिन कपल ने फैंस को बड़ा क्रिसमस ट्रीट दिया है. उन्होंने फैंस के सामने राहा का फेस रिवील कर दिया (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt finally reveal daughter Raha's face) है और राहा की क्यूटनेस से फिलहाल इंटरनेट गुलजार हो गया है.
आज क्रिसमस के मौके पर रणबीर आलिया ने पहली बार राहा के साथ पैपराजी के सामने पब्लिक अपीयरेंस (Raha's first public appearance) दी और अपनी लाडली के साथ जमकर कैमरे को पोज़ दिया. पैपराजी ने भी राहा के हर क्यूट मोमेंट को कैमरे में कैप्चर किया.
इस दौरान राहा (Raha Kapoor) पूरे समय पापा रणबीर की गोद में उनके सीने से चिपकी रहीं. रणबीर जिस तरह राहा की केयर कर रहे थे, उसे देखकर फैंस एक बार उन पर फिदा हो रहे हैं और उन्हें बेस्ट फादर का टैग दे रहे हैं और इसे आज इंटरनेट का बेस्ट मोमेंट बता रहे हैं.
व्हाइट पिंक फ्रॉक और रेड शूज में दो लिटिल पोनीटेल में राहा किसी एंजल से कम नहीं लग रही हैं. उसकी आंखों और चीक्स पर लोग दिल हार रहे हैं. अपनी लाडली की क्यूटनेस देखकर मॉम और डैड आलिया और रणबीर तो निहाल हुए ही जा रहे हैं, फैंस भी उनकी मासूमियत पर फिदा हो रहे हैं. कुछ यूजर्स उसे दादा ऋषि कपूर की कॉपी बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि राहा अपने परदादा राज कपूर पर गई है.
फिलहाल आज राहा कपूर इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं और उन्हें देखना सभी को आज का सबसे क्यूटेस्ट पल लग रहा है.