इसी साल फ़रवरी में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बंधन में बंधे थे और अब वो शादी के बाद अपना पहला क्रिसमस एक साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. कियारा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो क्रिसमस डेकोरेशन के बीच सिद्धार्थ से रोमांस करती नज़र आ रही हैं.
इस रोमांटिक तस्वीर में कियारा ने रेड मिनी ड्रेस पहना है और सिड ने ब्लैक शर्ट और रेड पैंट. कियाराने क्यूट सैंटा हेयरबैंड पहना हुआ है. बैकड्रॉप में क्रिसमस ट्री और डेकोरेशन नज़र आ रही है.
सिद्धार्थ ने किराया को अपनी बाहों में समेटा हुआ है और कियारा ने भी अपनी बाहें सिद्धार्थ के गले में डाली हुई हैं. वहीं सिड प्यार से कियारा के गालों को किस करते नज़र आ रहे हैं.
ये रोमांटिक पिक्चर काफ़ी तेज़ी से वायरल हो रही है और फैन्स कपल को विश कर रहे हैं. करण जौहर ने इस पिक्चर पर कमेंट किया है. उन्होंने ढेर सारी हार्ट ईमोजी पोस्ट किए हैं. वहीं फैन्स ये भी कमेंट कर रहे हैं कि हमारी प्रीति को हाथ मत लगाओ. कोई इस जोड़ी की बेस्ट तो कोई क्यूटीज़ कह रहा है. कियारा को लोग प्रिंसेस कहकर कॉम्प्लिमेंट दे रहे हैं. ज़्यादातर फ़ैन्स हार्ट और क्यूट ईमोजी पोस्ट करके कपल को विश कर रहे हैं.
बात वर्कफ्रंट की करें तो सिद्धार्थ अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं और वो जल्द ही रोहित शेट्टी कि वेब सीरीज़ पुलिस फ़ोर्स में नज़र आएंगे. इसके अलावा वो योद्धा में भी नज़र आएंगे.
कियारा ऋतिक रोशन के साथ वॉर में दिखेंगी और राम चरण के साथ भी वो गेम चेंजर में नज़र आएंगी.