Close

पापा अनिल कपूर के बर्थडे पर सोनम कपूर ने नाती वायु संग शेयर की अनसीन तस्वीरें, पापा को खास अंदाज में किया बर्थडे विश (Sonam Kapoor pens heartfelt post for dad Anil Kapoor on his birthday, Shares unseen pics with grandson Vayu)

अनिल कपूर आज यानी 24 दिसंबर को अपना 67 वां जन्मदिन (Anil Kapoor Birthday) मना रहे हैं. अनिल इस उम्र में भी काफी यंग और हैंडसम लगते हैं और अपनी फिटनेस से यंग एक्टर्स को भी टक्कर देते हैं. अनिल कपूर पिछले साल ही नाना बने हैं और आज बेटी सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने उन्हें जन्मदिन पर खास तरीके से बधाई दी है. सोनम ने नाती वायु (Grandson Vayu) के साथ अनिल कपूर की कई अनसीन तस्वीरें शेयर की है और पापा के नाम खास पोस्ट (Sonam Kapoor pens heartfelt post for dad) लिखी है. 

सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर कई सारी तस्वीरें (Sonam Kapoor shares unseen pics with Vayu) की हैं, जिनमें सबसे पहली तस्वीर अनिल कपूर और सोनम के बेटे वायु की है, जिसमें  अनिल अपने नाति वायु के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. 

दूसरी तस्वीर में वायु को सोनम ने गोद में ले रखा है और अनिल कपूर नाती को देखकर निहाल होते दिख रहे हैं. 

एक्ट्रेस ने पापा संग खुद की भी कई तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है, जिसमें फादर-डॉटर का बॉन्ड देखने को मिल रहा है.

सोनम ने पापा के लिए एक खास बर्थडे नोट भी शेयर किया है. सोनम ने लिखा- "हैप्पी बर्थडे डैड. पूरी दुनिया आपको एवरग्रीन सुपरस्टार्स के तौर पर जानती है, जिसकी उम्र कभी नहीं बढ़ती. हमारी इंडस्ट्री आपको पिछली 4 जेनरेशन से हार्ड वर्किंग और टैलेंटेड एक्टर के तौर पर जानती है. लेकिन अपनी फैमिली के लिए आप बेस्ट हस्बैंड, फादर और ग्रैंडफादर हैं, जिसने हमेशा अपने ओपन विचारों से, अपने हार्डवर्क और प्यार की एक मिसाल कायम की है. आपके जैसा कोई नहीं है. आप दुनिया में बेस्ट हो."

सोनम कपूर की इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं और अनिल कपूर को बर्थडे विश कर रहे हैं. 

अनिल कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इस उम्र में भी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे रहे हैं. हाल ही में उनकी फिल्म एनिमल रिलीज हुई है, जिसमें वो रणबीर कपूर के पिता के रोल में हैं फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला. मूवी ब्लॉकबस्टर हिट हो गई है. 

Share this article