Close

क्रिसमस वेकेशन के लिए रवाना हुए अक्षय कुमार, एक्टर की लूज प्रिंटेड प्लाजो पैंट ने खींचा सबका ध्यान, नेटीजेंस बोले- ट्विंकल का पायजामा पहन लिया (Akshay Kumar Leaves For His Christmas Vacay, But His Loose Printed Palazzo Pants Grab Eyeballs, Netizens Say, ‘Twinkle Ka Pyjama Pehan Liya’)

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार क्रिसमस वेकेशन के लिए रवाना हो चुके हैं. लेकिन उस से पहले एक बार फिर से एक्टर नेटिज़ेंस के निशाने पर आ गए हैं. इस बार वे अपनी फिल्म नहीं, बल्कि एयरपोर्ट लुक की वजह से नेटिज़ेंस के राडार पर है. अक्षय कुमार अपने एयरपोर्ट लुक के दौरान प्रिंटेड लूज प्लाजो पैंट पहने हुए स्पॉट हुए.

अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बेटी नितारा संग क्रिसमस वेकेशन के लिए रवाना हो चुके हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर अपने एयरपोर्ट लुक के दौरान अक्षय कुमार ब्लैक टी-शर्ट के साथ प्रिंटेड लूज प्लाजो पैंट पहन पहने हुए नज़र आए.

साथ में एक्टर ने मैचिंग का ब्लैक कलर का सनग्लास और शूज पहने हुए थे. अक्षय कुमार अपने इस ऑल ब्लैक आउटफिट में हैंडसम लग रहे थे.

अपने इस एयरपोर्ट लुक में अक्षय कुमार बहुत कंफर्टेबल नजर आ रहे थे. अक्षय ने पैपराजी को जमकर पोज भी दिए. एक्टर के ये एयरपोर्ट लुक सोशल मीडिया पे खूब वायरल हो रहा है.

लेकिन अक्षय के फैंस को उनका लुक खास पसंद नहीं आया और फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.

Share this article