Close

दिशा परमार ने दिखाई बेटी नव्या की क्यूट झलक, पहली बार फैन्स को दिखाया बेटी का चेहरा… क्रिसमस ट्री के सामने पालने में लेटी मुस्कुराती दिखीं बेबी गर्ल… (Disha Parmar Shares A Cute Glimpse Of Daughter Navya, Reveals Her Baby Girl’s Face To The Fans For The First Time)

20 सितंबर 2023 को दिशा परमार और राहुल वैद्य ने प्यारी सी बेटी की वेलकम किया था. कपल अब पैरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं और बेटी से जुड़ी कई बातें राहुल भी पैप्स के साथ शेयर करते रहते हैं और दिशा भी सोशल मीडिया पर लाड़ली बेटी नव्या की पिक्चर्स तो ज़रूर शेयर करती हैं लेकिन हर बार बेटी का फेस छिपा रहता है, पर अब पहली बार एक्ट्रेस ने बड़ी का फेस फैन्स को दिखाया.

दिशा ने नव्या जा एक बूमरैंग इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है जिसमें बेबी का चेहरा नज़र आ रहा है. हालांकि फेस सामने से नहीं दिखाया, पर चेहरे की एक हल्की-सी झलक ज़रूर नज़र आ रही है.

इस वीडियो क्लिप में बेबी नव्या पालने में लेटी हुई हैं और उनके सामने डेकोरेटेड क्रिसमस ट्री है, जिसे देख नव्या मुस्कुराती हुई और ख़ुश होती नज़र आ रही हैं. इस क्लिप में नव्या अपने नन्हे पैरों को हिला रही हैं और दिशा ने फोटो पर लिखा है- सैंटा और ट्री.

ये क्लिप फ्रंट से न लेकर साइड से शूट किया गया है और इसीलिए पूरा चेहरा नज़र नहीं आ रहा, लेकिन नव्या की क्यूटनेस इसमें ज़रूर झलक रही है, जिसे देख फैन्स ज़रूर खुश होंगे.

कुछ समय पहले ही जब पैप्स ने राहुल से पूछा था कि नव्या किसकी तरह दिखती हैं, तब राहुल ने कहा था कि वो अपनी मॉम दिशा की तरह दिखती हैं.

Share this article