कसम से टीवी शो भला किसे याद नहीं होगा. एकता कपूर का यह शो अपने समय में सभी का पसंदीदा शो हुआ करता था और इसके लीड कैरेक्टर्स राम कपूर और प्राची देसाई ने भी काफ़ी पॉपुलैरिटी बटोरी थी इस शो से.
राम कपूर ने इसमें मिस्टर वालिया का रोल प्ले किया था जो एक सक्सेसफुल बिज़नेसमैन होते हैं और प्राची देसाई ने इसमें बानी दीक्षित का किरदार निभाया था जिसकी शादी मिस्टर वालिया से ख़ास परिस्थितियों के चलते होती है.
शुरुआत में तो मिस्टर वालिया बानी से नफ़रत करते देखे गए थे क्योंकि उनकी शादी धोखे से हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे जब ये शो आगे बढ़ा तो राम कपूर और प्राची की कमाल की केमिस्ट्री लोगों को इतना भाई कि वो इस शो और दोनों स्टार्स के मुरीद हो गए.
अब सालों बाद राम कपूर ने प्राची देसाई के साथ फोटो शेयर की है. दोनों एक कैफ़े में रियूनाइट हुए और राम कपूर ने फोटो शेयर कर लिखा- देखो मैं आज शाम बूजी कैफे में किससे मिला... प्राची देसाई अभी भी उस छोटी बच्ची की तरह दिख रही है जिसे मैं 18 साल पहले जानता था... तुम कभी बड़ी मत होना माय डार्लिंग.
दरअसल क़सम से शो के दौरान प्राची की उम्र बेहद कम थी, वो टीनेजर थीं लेकिन जिस संजीदगी से उन्होंने बानी का गंभीर रोल प्ले किया था उसे देख सब हैरान थे.
बहरहाल प्राची ने भी ये पिक शेयर की है और लिखा है और वह बच्ची, मिस्टर वालिया से ऐसे मिली, साल 2000 के बच्चे.
इस तस्वीर को देखते ही फैन्स बेहद ख़ुश हुए और कमेंट करने लगे कि बानी और मिस्टर वालिया सिर्फ़ कैरेक्टर्स नहीं बल्कि इमोशंस थे हमारे लिए. एक यूजर ने लिखा- किस तरह एक छोटे शहर की लड़की बानी बिज़नेस टाइकून मिस्टर वालिया की ज़िंदगी में आती है और उसके बाद उनकी ज़िंदगी पूरी तरह पलट जाती है, सब कुछ जादुई था.
बाकी यूज़र्स भी लिख रहे हैं कि विश्वास ही नहीं हो रहा कि क़सम से को 18 साल हो चुके… क़सम से.