'इश्कबाज' फेम एक्ट्रेस श्रेनु पारिख (Ishqbaaz fame Shrenu Parikh) फाइनली अपने बॉयफ्रेंड अक्षय म्हात्रे (Akshay Mhatre) संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. दोनों आज यानी 21 को एक दूजे के हो गए (Shrenu Parikh's ties the Knot). शादी के बाद श्रेनु ने ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें (Shrenu Parikh Shares Dreamy wedding Pics) शेयर कर दी हैं, जो फैंस के लिए किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं है.
पिछले कई दिनों से श्रेनु पारिख शादी को लेकर बज बना हुआ था. जब से एक्ट्रेस के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हुए हैं, तभी से उनकी वेडिंग फंक्शन की तस्वीरों से सोशल मीडिया गुलजार है. उनकी हल्दी, मेहंदी और संगीत सारी रस्में इतने ग्रैंड तरीके से हुईं कि फैंस उनकी झलक देखकर खुश हो गए. ये तस्वीरें देखकर ही फैंस को अंदाजा हो गया था कि उनकी वेडिंग भी किसी रॉयल इवेंट से कम नहीं होगी और वेडिंग की तस्वीरें सामने आने के बाद लोगों का अंदाजा सही भी साबित हो गया है.
श्रेनु पारिख ने वेडिंग की पांच तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो अपने दूल्हे के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं. तस्वीरों में श्रेनु पारिख और अक्षय कभी एक दूसरे की आंखों में झांकते नजर आ रहे हैं तो कभी एक दूसरे का हाथ थामे रोमांटिक पोज़ दे रहे हैं. तस्वीरों में दोनों की इतनी शानदार बॉन्डिंग दिख रही है कि दोनों मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं.
लुक की बात करें तो अपनी वेडिंग में श्रेनु पारिख ने रेड कलर का हैवी लहंगा पहना है जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. सुर्ख लाल रंग का जोड़ा, सिर पर सुहाग की चूनर, नाक में नथ और हैवी ज्वेलरी में श्रेनु पारिख दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
वहीं उनके दूल्हे अक्षय म्हात्रे ने भी अपनी दुल्हनिया को ट्विनिंग करते हुए रेड रंग की शेरवानी पहनी हुई थी और बेहद हैंडसम दूल्हे लग रहे थे. शादी की हर तस्वीर में वो श्रेनु पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.
श्रेनु पारिख और अक्षय की शादी की तस्वीरें सामने आते ही वायरल हो गई हैं. फैंस दूल्हा दुल्हन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं.