इश्कबाज फेम श्रेनु पारेख अपने बॉयफ्रेंड अक्षय म्हात्रे से शादी रचा रही हैं. उनकी प्री वेडिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी हैं जिसमें उनकी मेहंदी सेरेमनी की पिक्चर्स को काफ़ी पसंद किया गया था. अब एक्ट्रेस की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं.
उनकी हल्दी की तस्वीरें काफ़ी अलग हैं, उनकी एंट्री से लेकर आउटफ़िट और कलर चॉइस सबका ध्यान खींच रहे हैं. दरअसल श्रेनु ने हल्दी के लिए ट्रेडिशनल येलो कलर को डिच करके ग्रीन कलर चुना. एक्ट्रेस ने पूरी तरह से मराठी मुलगी का स्वैग कैरी किया. उन्होंने पेस्टल ग्रीन नौवारी साड़ी पहनी है और ट्रेडिशन नथ व ज्वेलरी कैरी की है. अक्षय ने भी ग्रीन कलर का कुर्ता पहना है और श्रेनु स्कूटी पर बैठकर होनेवाले पति को पीछे बैठाकर वेन्यू पर पहुंची. उन्होंने ग्लेयर भी पहना हुआ है और काफ़ी मस्तीभरे अन्दाज़ में धमाक़ेदार एंट्री करते हुए वो दिखीं.
बाकी सभी ने पीले रंग के कपड़े पहने हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पेज पर हल्दी की पिक्चर्स शेयर की हैं जिनमें वो अक्षय के साथ रोमांटिक होती भी दिखीं और फ़ैमिली के संग भी खूब मस्ती करते दोनों नज़र आए.
श्रेनु और अक्षय 21 दिसंबर को गुजरात के वडोदरा में सात फेरे लेंगे. एक्ट्रेस ने पिक्चर्स के साथ कैप्शन लिखा है- न्यू चैप्टर की शुरुआत अब हल्दी से सील्ड हो चुकी है.
इससे पहले दोनों की एंगेजमेंट की पिक्चर्स भी काफ़ी वायरल हुई थीं जिसमें उन्होंने वेस्टर्न लुक अपनाया था.