आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) इन दिनों शादी को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. आइरा लंबे समय से सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) को डेट कर रही हैं और अगले महीने शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. इस बीच उनकी शादी का कार्ड (Ira And Nupur Wedding Card) सामने आया है, जिससे उनकी शादी की कन्फर्म डेट और दूसरी डिटेल्स भी कन्फर्म हो गई हैं.
आयरा खान (Ira Khan) और नुपुर शिखरे के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है. कुछ दिनों पहले ही दोनों के परिवारों की मौजूदगी में कुछ रस्में हुई थीं, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं. इसके अलावा आयरा खान भी शादी का फाइनल काउंट डाउन शुरू कर चुकी हैं और आए दिन शादी को लेकर कोई न कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं. और अब उनका वेडिंग कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शादी की डेट के साथ ही आनेवाले मेहमानों के लिए एक खास मैसेज भी लिखा है.
हालांकि पहले शादी की तारीख 3 जनवरी बताई गई थी, लेकिन वायरल वेडिंग कार्ड के अनुसार आयरा खान 13 जनवरी को शादी रचाएंगी. हालांकि कार्ड में शादी के वेन्यू को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि उनकी शादी मुंबई में ही काफी ग्रैंड तरीके से होगी. कार्ड में लिखा गया है, "अपनी बेटी आयरा और नुपुर की शादी में आपको इनवाइट करते हुए बेहद खुशी हो रही है. हमारे साथ शामिल हों. 13 जनवरी, शनिवार. लव प्रीतम, रीना और आमिर. कार्ड में खासतौर पर लिखा गया है कि दूल्हा दुल्हन के लिए कोई तोहफा ना लाएं, उन्हें बस ब्लेसिंग्स दें.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शादी में कई बड़ी फिल्मी हस्तियां भी शामिल होंगी. बेटी की शादी के लिए आमिर खान के साथ उनकी एक्स वाइफ रीना भी जोर शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं.
आयरा खान लंबे समय से अपने फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे को डेट कर रही हैं. पिछले साल नवंबर 2022 में दोनों की धूमधाम से सगाई हुई थी और अब कुछ ही दिनों बाद दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. बता दें कि आइरा आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ रीना की बड़ी बेटी हैं.