Close

जल्द ही मम्मी बनने वाली शीतल ठाकुर ने दिखाई अपने सूजे हुए पैरों की झलक, फोटो शेयर कर बताया अपना हाल (Mommy-To-Be, Sheetal Thakur Gives A Glimpse Of Her Swollen Feet, Pens ‘If You Know, You Know)

मोस्ट पॉपुलर टीवी एक्टर विक्रांत मेसी की पत्नी  शीतल ठाकुर जल्द ही मम्मी बनने वाली है. हाल ही में शीतल ठाकुर ने अपनी प्रेग्नेंसी का हाल बताते हुए अपनी  एक फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. इस फोटो में शीतल गर्म पानी में अपने सूजे हुए पैर डाल कर बैठी हुई है.

टीवी एक्टर विक्रांत मेसी और शीतल ठाकुर साल 2022 में अपने होम टाउन में शादी के बंधन में बँधे थे. कुछ समय पहले ही कपल ने सोशल मीडिया पर अपने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. तब से लेकर आजतक शीतल ठाकुर अपनी प्रेग्नेंसी की हर अपडेट को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. और अब कपल जल्द ही अपने होने वाले बच्चे का इंतज़ार कर रहे हैं.

हाल ही में शीतल ठाकुर ने अपने आईजी हैंडल पर अपनी प्रेग्नेंसी डायरीज़ में से एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में शीतल के दोनों पैर सूजे हुए हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान अधिकतर महिलाओं के साथ ऐसा होता है. शीतल भी अपने दोनों पैरों को गरम पानी में डालकर बैठी हैं. ताकि पैरों की सूजन कम हो सके. इस फोटो को शेयर करते हुए शीतल ने कैप्शन भी लिखा है- हैशटैग डालकर लिखा है अगर आप जानते हैं, तो आप जानते हैं'.

इस फोटो को शेयर करने से पहले शीतल ने 12 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेबी शॉवर पार्टी की फोटोज शेयर की थीं. बेबी शॉवर के दौरान शीतल ग्रीन कलर की स्ट्रैपी स्लिप ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही थी. शीतल ने अपने लुक को स्टेटमेंट गोल्ड इयररिंग्स के साथ कम्पलीट किया.

Share this article