Close

सुजैन खान ने किया बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी को बर्थडे विश, बताया- अपना सबसे बड़ा गिफ्ट (Sussanne Khan Wishes Boyfriend Arslan Goni On Birthday, Calls Him Her ‘Greatest Gift’)

ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ और इंटीरियर डिज़ाइनर सुजैन खान ने सोशल मीडिया पर स्वीट सा पोस्ट लिखकर अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. हाल ही में सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना और अर्सलान का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन खूबसूरत पलों को शेयर किया जो दोनों ने एक साथ बिताए हैं.

इस स्वीट वीडियो के जरिए सुजैन खान ने अपना प्यार लुटाते हुए स्वीट सा कैप्शन लिखा है- 'Happpppppy HAPPIESSSSTTTTTT BIRTHDAY my Loveâ€æ. आप मेरा सबसे बड़ा गिफ्ट हैं, जो मुझे मिला है. आप मुझे इतना खुश रखते हो, जितना मैंने कभी सोचा भी नहीं था. मुझे प्यार देने की आपकी कैपेसिटी मेरा दिल जीत लेती है. आप मुझे बेहतर इंसान बनाते हो. माय लव हमारी बेली में थोड़ी सी फायर है और दिल में चिंगारी है. इस जर्नी को शुरू करते हैं. बेबी हमने अभी-अभी शुरुआत की है. मेरी लाइफ में आपके होने के लिए धन्यवाद. मैं दिल से आपसे प्यार करती हूं.

सुजैन के इस वीडियो पर अनेक सेलेब्स ने अपना रिएक्शंस दिया है. जिनमें ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद, मौनी रॉय, संजय कपूर और सोनाली बेंद्रे भी शामिल हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि सुजैन खान और अर्सलान गोनी काफी समय से रिलेशनशिप में थे, लेकिन लवबर्ड ने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं की है.

इसी साल की शुरुआत में लवबर्ड ने अपने रिश्ते को ऑफिसियल किया है. अक्सर सुजैन और अर्सलान ने अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पे शेयर करते रहते हैं.

Share this article