Close

किड्स फेवरेट: पनीर मोमोज़ (Kids Favourite: Paneer Momos)

बच्चों को पनीर और मोमोज दोनों ही बहुत पसंद होते हैं, तो चलिए दोनों को कंबाइन करके बनाते हैं टेस्टी पनीर मोमोज-

सामग्री: कवरिंग के लिए:

  • डेढ़ कप मैदा
  • आधा टीस्पून नमक
  • 1 टीस्पून तेल

स्टफिंग के लिए:

  • 3-3 टीस्पून तेल और बारीक कटा हुआ लहसुन
  • अदरक का 1 इंच का टुकड़ा और 2 हरी मिर्च (दोनों बारीक कटे हुए)
  • 2-2 टेबलस्पून हरा प्याज़ और शिमला मिर्च (दोनों बारीक कटे हुए)
  • 1 प्याज़, आधा कप पत्तागोभी (दोनों बारीक कटे हुए)
  • 1 कप पनीर (कद्दूकस किया हुआ)
  • 1 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
  • नमक स्वादानुसार

विधि: कवरिंग के लिए:

  • मैदा और नमक को मिक्स करें. आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर नरम आटा गूंध लें.
  • मैदे पर तेल लगाकर 20 मिनट के लिए अलग रख दें.

स्टफिंग के लिए:

  • कड़ाही में तेल गरम करके लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डालकर तेज़ आंच पर भून लें.
  • प्याज़, पत्तागोभी और शिमला मिर्च डालकर तेज़ आंच पर भून लें.
  • नरम होने पर पनीर, हरी प्याज़, कालीमिर्च पाउडर, नमक डालकर भून लें.
  • आंच बंद कर दें.

मोमोज़ बनाने के लिए:

  • मैदा को फिर से हल्का-सा गूंध लें. छोटी लोई लेकर पतला बेल लें.
  • कटोरी से गोलाई में काट लें.
  • बीच में एक टेबलस्पून स्टफिंग रखें.
  • किनारों से उठाते हुए मोमोज़ का शेप दें और ट्रे में रखें.
  • मोमोज़ को स्टीम में 12-15 मिनट पकाएं.
  • शेज़वान चटनी के साथ सर्व करें.

Share this article