Close

किड्स लंच बॉक्स आइडिया: क्रिस्पी पनीर परांठा (Kids Lunch Box Idea: Crispy Paneer Paratha)

बच्चों को टिफिन में हेल्दी और टेस्टी देना चाहते हैं, तो पनीर परांठा दे सकते हैं. यह बनाने में भी बहुत आसान है और जल्दी भी बन जाता है.

सामग्री:

  • 250 ग्राम पनीर (मैश किया हुआ),
  • 2 कप गेहूं का आटा
  • 1 प्याज़ (बारीक़ कटा हुआ)
  • थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
  • 2 हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
  • अदरक का 1 टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
  • आधा-आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला और जीरा पाउडर
  • घी आवश्यकतानुसार.

विधि:

  • स्टफिंग बनाने के लिए बाउल में मैश किया हुआ पनीर, प्याज़, नमक, हरी मिर्च, सारे पाउडर मसाले, हरा धनिया और अदरक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
  • एक दूसरे बाउल में गेहूं का आटा, नमक और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर नरम आटा गूंध लें.
  • लोई लेकर पनीरवाली स्टफिंग भरकर परांठा बेलें.
  • नॉनस्टिक पैन में घी लगाकर परांठे को दोनों तरफ़ से सुनहरा व क्रिस्पी होने तक सेंक लें.
  • बटर लगाकर गरम-गरम सर्व करें.

Share this article