Close

राहु, रारा, लॉलीपॉप… अपनी लाडली राहा को इन क्यूट नामों से बुलाती हैं आलिया भट्ट, बताया- बेटी राहा से दूर होने पर अब भी होती है एंग्जाइटी (Rahu, Rara, Lollipop… Alia Bhatt reveals daughter Raha’s cute nicknames, talks about separation anxiety from Raha)

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बेशक इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं और उनकी एक्टिंग के फैंस ही नहीं, पूरी इंडस्ट्री दीवानी है. और जब से आलिया ने रणबीर (Ranbir Kapoor) से शादी की है और राहा (Raha Kapoor) की मां बनी हैं तब से फैंस उनकी प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं, पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए भी एक्साइटेड रहते हैं. खासकर उनकी लाडली राहा के बारे में वो सब कुछ जानना चाहते हैं. फैंस के इसी एक्साइटमेंट को देखते हुए अब आलिया ने राहा के निकनेम (Raha's nicknames) का खुलासा किया है.

दरअसल हाल ही में आलिया ने फैंस से कनेक्ट होने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी' (Alia Bhatt ask me anything session) सेशन रखा था, जिसमें फैंस ने भी उनकी बेटी राहा से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ और त्वचा की देखभाल जैसी मजेदार चीजों के बारे में सवाल पूछे और आलिया ने भी सभी सवालों का पूरी सच्चाई से जवाब दिया.

इस दौरान एक फैन ने आलिया से पूछा कि वो राहा को किस नाम से पुकारती हैं, मतलब राहा का निक नेम क्या है. इस पर आलिया ने कहा, कई नाम हैं राहा के... राहु, रारा, लॉलीपॉप... उनमें से कुछ नाम हैं."

एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या वो अब भी राहा से दूर जाते वक्त सेपेरेशन एंग्जायटी होती है, इसके जवाब में आलिया ने कहा, "राहा को छोड़ना मेरे लिए कभी ईजी नहीं होता. मुझे लगता है इसे बदलने में थोड़ा टाइम लगेगा. जब मैं बाहर होती हूं, तो ये फैक्ट कि राहा अपने परिवार के साथ सुरक्षित है, मेरी चिंता को कम कर देता है."

ये पूछने पर कि वो एंग्जायटी को कैसे डील करती हैं, आलिया ने कहा, हम सभी के साथ कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जो हमारी एंग्जायटी को ट्रिगर कर देती हैं. मैं खुद भी ऐसी स्थिति में फंस जाती हूं, जिस पर मेरा कोई नियंत्रण नहीं होता. उस स्थिति को समझने में काफी समय लग जाता है. मैं ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति से बात करती हूं, जिस पर सबसे ज्यादा भरोसा करती हूं. आप भी ऐसे ही व्यक्ति से बात करें जिस पर आप भरोसा करते हो."

इसके अलावा आलिया ने अपने डायट, फेवरेट फूड से लेकर अपने वर्कआउट रूटीन तक हर टॉपिक पर फैंस के सवालों के जवाब दिए और अपनी फेवरेट एक्ट्रेस से कनेक्ट होकर फैंस भी खुश हो गए.

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जिगरा' को लेकर लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं. इस फिल्म में आलिया ना सिर्फ मुख्य भूमिका निभा रही हैं, बल्कि धर्मा प्रोडक्शन के साथ फिल्म को को प्रोड्यूस भी कर रही हैं. फिल्म का निर्देशन वासन बाला कर रहे हैं. इसमें आलिया के साथ शोभिता धुलिपाला भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.

Share this article