Close

लंदन में ओरी के साथ विंटर वेकेशन मना रही हैं जाह्नवी कपूर, काजोल-अजय की बेटी नीसा देवगन भी साथ में चिल करती दिखीं… (Inside Pictures: Janhvi Kapoor And Nysa Devgn’s Fun Vacation with Orry In London)

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामानी जिसे सब ओरी के नाम से जानते हैं हर पार्टी की जान होते हैं. सारे स्टार किड्स, बॉलीवुड सेलेब्स और कई बड़ी हस्तियों के साथ ओरी अक्सर नज़र आते हैं और अब जाह्नवी कपूर भी ओरी के साथ लन्दन में चिल करती दिखीं और इनको जॉइन किया काजोल की बेटी नीसा देवगन ने.

वेकेशन टाइम है, क्रिसमस और न्यू ईयर भी सामने है तो ऐसे में ज़्यादातर सेलेब्स अपने फ़ेवरेट डेस्टिनेशन पर छुट्टियां मनाने निकल पड़े हैं. कोई फ़ैमिली के साथ तो कोई दोस्तों के संग, इसलिए ये सभी फ़्रेंड्स भी लन्दन में पार्टी और घूमते-फिरते दिखे. ओरी ने अपने इंस्टा पेज पर कुछ पिक्चर्स पोस्ट की हैं जिनमें वो जाह्नवी और नीसा के साथ दिख रहे हैं.

पिक्चर्स में देखा जा सकता है कि ओरी और जाह्नवी लंदन की सड़कों पर घूम रहे हैं और वहां का फ़ूड भी एंजॉय कर रहे हैं. इन्हीं में से एक पिक में नीसा भी नज़र आ रही हैं. सभी मस्ती के मूड में हैं और काफ़ी फ़न कर रहे है.

ओरी की कुछ सोलो पिक्चर्स भी हैं और एक पिक में उन्होंने अपने लगेज दिखाया है जिसमें बड़े-बड़े ढेर सारे बैग्स कर ट्रॉली बैग नज़र आ रहे हैं. लोग कमेंट बॉक्स में पूछ रहे हैं कि सिर्फ़ दो दिन के लिए आपको 10 बैग्स की क्या ज़रूरत पड़ गई?

कई लोग ओरी को ट्रोल भी कर रहे हैं और कुछ उनको कूल कह रहे हैं.

Share this article