फिल्म इंडस्टी के वेटेरन एक्टर एक्टर सुरेश ओबेरॉय हाल ही में फिल्म मेकर संदीप रेड्डी वांगा की ब्लॉक बस्टर फिल्म एनिमल में नज़र आए. इस फिल्म में सुरेश ओबेरॉय ने रणबीर कपूर के दादा जी रोल प्ले किया है. और अब सुरेश ओबेरॉय ने कोस्टार रणबीर कपूर के साथ अपने काम करने के अनुभव को शेयर किया है.
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल इस साल की सबसे बिग्गेस्ट ब्लॉकबस्टर फिल्म है. संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म में वेटेरन एक्टर सुरेश ओबेरॉय ने रणबीर कपूर के दादाजी राजधीर डोडामल उर्फ़ दादाजी का किरदार निभाया है.
हाल ही में लहरें रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में सुरेश ओबेरॉय ने एक्टर रणबीर कपूर के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात की. इसी दौरान एक्टर ने रणबीर कपूर को शानदार एक्टर बताया और दिवंगत ऋषि कपूर और नीतू कपूर द्वारा एक्टर की परवरिश की जमकर प्रशंसा की.
एनिमल में रणबीर कपूर के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए सुरेश ओबेरॉय ने कहा- रणबीर बहुत ही अच्छा लड़का और शानदार एक्टर है. बहुत ही वेल बिहेवड है. ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने अपने बेटे को बहुत अच्छे संस्कार दिए हैं. मैंने नीतू कपूर को मैसेज भी किया था- आपने बहुत अच्छे संस्कार दिए हैं अपने बेटे को. वह बहुत अच्छी तरह से जानता है कि बड़े लोगों के साथ कैसे व्यवहार करना है। बहुत अच्छा लड़का है रणबीर। उसका बिहैवियर तो बहुत ही अच्छा है.
इस से पहले शक्ति कपूर ने भी ई टाइम्स के बात करते हुए रणबीर कपूर की दिल खोल कर तारीफ़ की थी. शक्ति कपूर ने ई टाइम्स से बाते करते हुए कहा कि रणबीर इंडस्ट्री के बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं. काश ऋषि कपूर अपने बेटे की इस सक्सेस को देख पाते. बता दें की शक्ति कपूर ने भी फिल्म एनिमल में काम किया है.