Close

देबिना-गुरमीत संग उनकी लाडली लियाना और दिविशा बनीं सांता, शुरू हुआ देबिना का क्रिसमस सेलिब्रेशन, नन्हीं परियों को गोद में लेकर पापा गुरमीत ने दिए बेस्ट पोज (Debina Bonnerjee and Gurmeet’s daughters Liana and Divisha become Santa, Debina starts Christmas celebration, Gurmeet poses with daughters)

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी (Debina Bonnerjee and Gurmeet Chaudhary) टीवी के फेमस कपल्स में से एक हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं. कपल दो प्यारी सी बेटियों लियाना (Liana Chaudhary) और दिविशा (Divisha Chaudhary) के पैरेंट्स हैं और पैरेंट्स बनने के बाद अपनी लाइफ का बेस्ट फेज एंजॉय कर रहे हैं.  लियाना और दिविशा दोनों इतनी क्यूट हैं कि अभी से सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं. 

देबिना और गुरमीत अपनी बेटियों संग हर फेस्टिवल को बेहद खुशी और एक्साइटमेंट के साथ सेलिब्रेट करता है. अब चूंकि क्रिसमस करीब है तो गुरमीत-देबिना ने अपनी लाडलियों संग खूब क्रिसमस के जश्न की तैयारियां शुरू कर (Debina starts Christmas celebration) दी हैं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर की हैं. 

देबिना ने अपने इंस्टा हैंडल पर क्रिसमस की तैयारियों की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें रेड स्कर्ट पहने देबिना क्रिसमस को वेलकम करने के लिए बिल्कुल रेडी नजर आ रही हैं. तस्वीरों में उनके साथ गुरमीत भी नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए देबिना ने लिखा -क्रिसमस वाइब्स हर जगह.

इसके अलावा देबिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रिसमस से जुड़ी कई तस्वीरें शेयर की हैं और अपने घर में क्रिसमस की तैयारियों की झलक दिखाई है. देबिना ने अपने घर में व्हाइट क्रिसमस ट्री और ढेर सारी लाइट्स से सजाया है जो बेहद खूबसूरत लग रहा है. क्रिसमस ट्री देखकर खासकर उनकी दोनो लाडली सुपर एक्साइटेड दिख रही हैं और क्रिसमस ट्री के अगल बगल डांस करती नजर आ रही हैं. 

क्रिसमस के लिए लियाना और दिविशा रेड कलर के कपड़ों और रेड टोपी में क्यूट सी सांता (Santa) बनी खुशी से झूम रही हैं. वहीं देबिना भी अपनी लाडलियों के साथ ट्विनिंग करती बच्चों की तरह नाचती गाती दिख रही हैं.

एक तस्वीर में देबिना दोनों बेटियों के साथ क्रिसमस ट्री के बगल में बैठकर पोज दे रही हैं तो वहीं दूसरी तस्वीरों में गुरमीत अपनी लाडलियों पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए देबिना ने लिखा -मेरा परिवार. 

देबिना, गुरमीत और उनकी दोनों बेटियां रेड कलर की ड्रेस में बेहद क्यूट लग रही हैं और इन तस्वीरों को नेटिजंस का खूब प्यार भी मिल रहा है. 

इसके अलावा देबिना ने लियाना की स्कूल यूनिफॉर्म में भी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें नन्हीं लियाना नर्स बनी नज़र आ रही हैं. उनकी क्यूट सी स्माइल पर फैंस दिल हार रहे हैं. 

गुरमीत ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये सारी तस्वीरें शेयर की हैं और उनके फैंस भी उनकी हैप्पी फैमिली पिक्स को देखकर खुश हो रहे हैं और उन्हें व उनकी फैमिली को एडवांस में क्रिसमस विश कर रहे हैं.

Share this article