Close

सिर पर ग्लास रखकर ‘जमाल कुडू’ गाने पर क्रेज़ी डांस स्टेप का आइडिया बॉबी देओल का ही था, एनिमल में अबरार की धांसू एंट्री से लेकर मैरिटल रेप तक के सीन पर खुलकर बोले बॉबी… (‘We Used To Get Drunk… ‘ Bobby Deol Reveals Animal’s Viral Jamal Kudu Dance Step Was His Idea)

एनिमल इस वक़्त बॉलीवुड में सबसे ज़्यादा चर्चा और सुर्ख़ियां बटोर रही है. इसके हर सीन पर बात भी हो रही है और विवाद भी. इन सबके बीच भी फ़िल्म कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है.

इन दिनों फ़िल्म का गाना जमाल कुडू चार्ट बस्टर्स पर सबसे ऊपर जगह बना चुका है. ये गाना बेहद पसंद किया जा रहा है और तेज़ी से वायरल हो रहा है. लेकिन इस गाने के साथ-साथ इसका सिग्नेचर स्टेप भी काफ़ी सुर्ख़ियों में है. इस गाने के साथ ही फ़िल्म में अबरारा यानी बॉबी देओल की एंट्री होती है. बॉबी मूवी में विलन बने हैं और बिना एक डायलॉग बोले ही वो छोटे से रोल में भी पूरी तरह सब पर भारी पड़े हैं.

बॉबी ने ख़ुद एक इंटरव्यू में बताया कि गाने का जो डांस स्टेप इतना पॉपुलर हो रहा है उसका आइडिया ख़ुद बॉबी का ही था. उन्होंने बताया कि संदीप ने उनको गाना पहले सुनाया था, जो उन्हें बेहद पसंद आया था.

बॉबी ने आगे कहा कि कोरियोग्राफ़र ने मुझे कहा कि ऐसे करो… मैंने डांस करना शुरू किया तो उन्होंने कहा, नहीं-नहीं, बॉबी देओल की तरह मत करो. फिर मैंने फिल्म में मेरे भाई का रोल करने वाले सौरभ से कहा, क्या आप इसे करके दिखा सकते हैं? आप इसे कैसे करेंगे?

मुझे बचपन के दिन याद आए कि जब हम पंजाब जाते थे तो लोग अपने सिर पर शराब का ग्लास रखकर डांस करते थे. बॉबी ने कहा- मुझे कभी समझ नहीं आया कि हमने ऐसा क्यों किया. यह अचानक मेरे दिमाग में आया और मैंने वह कर दिया. संदीप को यह पसंद आ गया.

फ़िल्म में बॉबी के एक रेप सीन की भी बहुत चर्चा है और मीडिया में इसके लिए उनकी आलोचना भी काफ़ी हो रही है. इसमें वो अपनी तीसरी पत्नी जो मानसी तक्षक ने प्ले किया है, के साथ ज़बरदस्ती करते दिख रहे हैं. इस मैरिटल रेप सीन को लोग क्रिटिसाइज़ कर रहे हैं. बॉबी ने इस पर कहा कि मुझे ये सीन करते हुए कोई झिझक नहीं हुई क्योंकि ये मैं नहीं वो करैक्टर कर रहा है. मैं उसमें एक क्रूर व्यक्ति का करैक्टर कर रहा था जो महिलाओं और अपनी पत्नियों के साथ इस तरह का बर्ताव करता है. वो दुष्ट इंसान है और संदीप ने मुझे इस सीन के लिए काफ़ी कम्फर्टेबल फील कराया. बता दें कि उम्र में 29 साल छोटी मानसी के साथ बॉबी के इस सीन ने काफ़ी बवाल मचा रखा है.

Share this article