पॉप्युलर डांसर और एक्ट्रेस मुक्ति मोहन ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड और एनिमल एक्टर कुणाल ठाकुर से 9 दिसंबर को ब्याह रचा लिया. सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करने पर उनकी शादी की ख़बर सबको लगी. मुक्ति बेहद प्यारी लग रही हैं शादी के जोड़े में और कुणाल भी खूब जम रहे हैं. बता दें फ़िल्म एनिमल में कुणाल ने रश्मिका के मंगेतर का रोल किया था.
दोनों की शादी की पिक्चर्स और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. इसी के बीच मुक्ति की बहन शक्ति भी बहन की विदाई पर बहुत भावुक हो गईं और अपने आंसू रोक नहीं पाईं.
शक्ति ने एक इमोशनल नोट और पिक्चर्स शेयर की हैं जिसमें लिखा है- 'मेरे छोटे गोलू की शादी हो गई. ऐसा लगता है जैसे मेरे दिल का एक टुकड़ा तुम्हारे साथ चला गया. तुम्हारे और कुणाल के लिए मैं बेहद खुश हूं. आदर्श जीवन साथी ढूंढने के लिए बधाई. आपका जीवन सुख और खुशियों से भरा रहे. मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगी मुक्ति . हर चीज़ में मेरी पार्टनर.
इसके अलावा शक्ति ने बहन का नाम मेंहदी में लिखाया है, उनकी उंगलियों पर गोलू लिखा हुआ है, जिसे वो फ़्लॉन्ट करती दिखीं.
बात शादी की करें तो मुक्ति ने आउटफ़िट में पेस्टल लुक अपनाया और उनका पूरा लुक बहुत अट्रैक्टिव लग रहा है. मुक्ति झलक दिखलाजा 6 और खतरों के खिलाड़ी 7 में दिख चुकी हैं. वो लस्ट स्टोरीज 2, हेट स्टोरी और ब्लड ब्रदर्स में भी नज़र आ चुकी हैं. शक्ति और नीति की तरह मुक्ति भी बॉलीवुड का बड़ा नाम हैं.
देखें शादी की अनसीन पिक्चर्स-
वीडियो https://www.instagram.com/reel/C0rQ0HyoW9X/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==