ऋतिक रोशन अपनी लवलेडी के संग ज़ोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज के प्रीमियर पर पहुंचे. प्रीमियर में पहुंचे ऋतिक और सबा दोनों इस दौरान बड़े स्टाइल में नज़र आए. लेकिन सबा के यूनिक के यूनिक हेयर स्टाइल को देखकर नेटीजेंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और सोशल मीडिया पर नेटीजेंस फनी कमेंट्स कर रहे हैं.
बॉलीवुड के हैंडसम हंक रितिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद अक्सर रेड कारपेट पर वाक करते हुए दिखाई देते हैं. बीते कल भी रितिक और सबा फिल्म मेकर जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज की स्क्रीनिंग के लिए पंहुचे.
फिल्म की स्क्रीनिंग के अवसर पर हैंडसम हंक रितिक रोशन डैपर लुक में दिखाई दिए. एक्टर ने प्लेन ब्लैक शर्ट के साथ स्ट्राइप पैंट पहनी हुई थी. साथ में हैट भी लगाया हुआ था.
जबकि दूसरी तरफ 38 वर्षीय एक्ट्रेस सबा आजाद ने बेहद खूबसूरत फ्लोरल प्रिंटेड मिडी स्कर्ट के साथ मैचिंग टॉप कैरी किया, साथ में ब्लैक कलर के स्टिलटोस कैरी किए. एक्ट्रेस ने नेचुरल ग्लैम से अपने लुक को किया. इवेंट में पहुंची सबा के यूनिक हेयर स्टाइल ने तो हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है और नेटीजेंस सोशल मीडिया पर जमकर मजाक भी उड़ा रहे हैं.
सबा ने अपने फ्रंट हेयर्स को पीछे की तरफ मोड़कर लूप जैसा स्टाइल बना रखा था और पीछे से बालों की पोनी टेल की हुई थी. एक्ट्रेस के फ्रंट स्टाइल को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स बुरी तरह से उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. उन पर फनी कमैंट्स कर रहे हैं. कुछ लोग उन्हें बंदरिया कह रहे हैं तो कोई उन्हें कार्टून बोल रहे हैं.
ऐसा पहली बार नहीं है, जब सबा अपने फैशन और ड्रेस स्टाइल को लेकर बुरी तरह से ट्रोल हो रही है.