दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoeib Ibrahim) टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल में से एक हैं. कुछ समय पहले दीपिका और शोएब बेटे रूहान (Ruhaan) के पेरेंट्स बने हैं. फिलहाल ये जोड़ी पेरेंटिंग का हर पल एंजॉय कर रहे हैं. रूहान के जन्म के बाद से ही दोनों की जिंदगी अपने बेटे के इर्द गिर्द घूमने लगी है. उनका सोशल मीडिया भी रूहान की क्यूटनेस से भरा पड़ा है. कपल रूहान की तस्वीरें और वीडियो अक्सर ही सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
वहीं अब एक बार फिर शोएब ने एक फैमिली फोटो (Shoeib shares family pic) शेयर की है, जो हर एंगल से एक परफेक्ट और हैप्पी फैमिली फोटो लग रही है. ये फोटो शोएब ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है, जो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही है.
शेयर की गई तस्वीर में दीपिका ने अपने नन्हें रुहान को गोद में ले रखा है, जबकि शोएब दीपिका को पीछे से गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. तीनों ही कैमरे के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं और बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. तीनों ही एक साथ बेहद खुश लग रहे हैं, खासकर रूहान की क्यूटनेस फैंस का दिल चुरा रही है.
लुक की बात करें तो दीपिका ने लाइट लेमन कलर का सूट पहन रखा है और सिंपल लुक में बेहद प्यारी लग रही हैं. वहीं शोएब ने डार्क ग्रीन कुर्ता और व्हाइट पायजामा पहना हुआ है और हैंडसम लग रहे हैं. तस्वीर के साथ शोएब ने एक बेहद प्यारा कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा, "जितनी भी मेरी जिंदगी बस लिख दी तेरे नाम."' दीपिका ने भी इस तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है और लिखा है- मेरी दुनिया.
फैंस दीपिका-शोएब की इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं और उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. बता दें कि शोएब इन दिनों झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Ja) को लेकर न्यूज में बने हुए हैं. उनके परफॉर्मेंस को ढेरों तारीफें मिल रही हैं.