सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि अरोड़ा फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. पिछले दिनों उन्होंने लग्ज़री कार ख़रीदी थी, वो चार धाम की यात्रा भी करती दिखी थीं और अब उन्होंने मुंबई में आलीशान घर ख़रीदा है.
अंजलि ने अपने नए घर में पूरे परिवार के साथ गृह प्रवेश की पूजा की. पूजा का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि अंजलि पूजा कर रही हैं और उनके साथ उनके मम्मी-पापा व अन्य रिश्तेदार भी हैं. सभी पूजा में शामिल हैं. अंजलि ने सिंपल सा लाइट पिंक कलर का सूट पहना हुआ है. सिर पर चुन्नी ओढ़ी हुई है.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C0Yei3kutXj/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
अंजलि को फैन्स बधाई दे रहे हैं लेकिन बहुत से लोग उनको ट्रोल भी कर रहे हैं. अधिकांश लोग यही पूछ रहे हैं कि आख़िर इसके पास इतने पैसे आए कहां से? लोग उनके एमएमएस कांड को लेकर भी कह रहे हैं कि ऐसे पैसों से हमारे घरवाले कभी ख़ुश नहीं होंगे. एक यूज़र ने लिखा कि ये कौन सा जॉब करती है जो इतना महंगा घर लिया? इसके जवाब में एक यूजर ने लिखा कि उसकी फ़ैमिली पॉलिटिक्स में है और वो ख़ुद भी कमाती है, तो अन्य ने जवाब दिया कि कैसे कमाती है? डीएसपी के साथ बिज़नेस करके… एक ने लिखा एसपी की मेहरबानी है…
बता दें कि अंजलि का एक एमएमएस लीक हुआ था लेकिन अंजलि ने साफ़ किया था कि वो वीडियो में नहीं हैं. लेकिन लोग अब भी उनको उस वीडियो को लेकर ट्रोल करते हैं.
अंजलि कई वीडियो एल्बम्स कर चुकी हैं और उनकी रिल्स भी काफ़ी वायरल होती हैं. वो लॉक अप में भी नज़र आ चुकी हैं. उनकी फ़ैमिली और वो दिल्ली में रहते थे पर अब मुंबई शिफ्ट होने की तैयारी है, आख़िर नया घर जो ख़रीदा है.
Photo/Video Courtesy: Instantbollywood/Instagram