विक्की कौशल की सैम बहादुर और रणबीर-बॉबी की एनिमल आजकल चर्चा में हैं. जहां एनिमल को बम्पर ओपनिंग मिली थी वहीं सैम बहादुर को थोड़ा ठंडा रिस्पांस मिला था, लेकिन अब जाकर सैम की कमाई में ज़बर्दस्त उछाल आया है. लोग ही नहीं सेलेब्स भी फ़िल्म की तारीफ़ कर रहे हैं.
बीती रात सचिन तेंदुलकर भी पत्नी अंजलि के साथ सैम बहादुर देखने पहुंचे और उन्होंने मीडिया के साथ-साथ अन्य लोगों से भी फ़िल्म देखने की अपील की. सचिन ने विक्की के परफॉरमेंस की भी खूब तारीफ़ की.
सचिन ने कहा- 'बहुत अच्छी फिल्म है. मैं विक्की की एक्टिंग से बहुत प्रभावित हुआ. वाक़ई ऐसा लगा जैसे फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ हमारे सामने हैं. बॉडी लैंग्वेज बेहतरीन और कमाल की थी. यह सभी पीढ़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण फिल्म है. हम सभी को अपने देश का इतिहास जानना चाहिए, इसलिए ये फिल्म सभी पीढ़ियों को देखनी चाहिए मैं यही कहूंगा.
विक्की ने सचिन के साथ पिक्चर पोस्ट कर भावुक नोट लिखा- मेरे बचपन के हीरो ने आज मेरी फिल्म देखी! मैं ठीक हूं !!! आपके काइंड वर्ड्स के लिए धन्यवाद सचिन सर... मैं उन्हें जिंदगीभर याद रखूंगा.
बात सैम बहादुर की करें तो यह फ़िल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान वॉर पर आधारित है जिसमें फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ ने भारतीय सेना का नेतृत्व किया था और बांग्लादेश का निर्माण भी किया था. यह फ़िल्म उनकी लाइफ पर बेस्ड है.