Close

‘ये किस तरह का परिवार था, जहां दोनों बहनें एक-दूसरे से बात नहीं करती थीं?’ करण जौहर के सवाल पर काजोल और रानी मुखर्जी ने खोला बरसों पुराना राज़… (Koffee With Karan: Kajol And Rani Mukerji Open Up About Why They Weren’t Speaking To Each Other)

कॉफ़ी विद करण के आठवें सीजन में काजोल और रानी मुखर्जी एक साथ पहुंची और करण ने इनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई तीखे सवाल किए, जिस पर दोनों ने ही अपने-अपने तरीक़े से जवाब दिए.

करण ने दोनों को एक साथ कुछ कुछ होता है में कास्ट किया था और करण दोनों के बीच बातचीत न होने को लेकर काफ़ी हैरान थे. करण ने कहा कि सेट्स पर भी दोनों में बात नहीं होती थी जो मेरे लिए हैरानी की बात थी. करण ने दोनों से पूछा कि अब आप दोनों काफ़ी क्लोज़ हैं लेकिन एक वक्त था जब दोनों बात भी नहीं करते थे. ये कैसा परिवार था जहां दोनों बहनें एक-दूसरे से बात तक नहीं करती थीं?

करण के इस सवाल पर काजोल ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं था. ये ऑर्गैनिक दूरी थी. हम अपने-अपने काम में बिज़ी थे और हम जहां हैं वहां ख़ुश हैं.

वहीं रानी का रिएक्शन कुछ अलग था. रानी ने कहा मैं इनको बचपन से जानती हूं तो मेरे लिए ये हमेशा से ही काजोल दीदी रही हैं. तो मेरे लिए ये अजीब था. मैं तनीषा के ज़्यादा टच में थी. हम अलग-अलग रहते थे तो मिलते कम थे. काजोल दीदी घर के लड़कों से ज़्यादा क्लोज़ थीं तो मुझे ये थोड़ा अजीब लगता था.

हमारे डैड एक-दूसरे के ज़्यादा क़रीब थे और मैं भी काजोल के पापा से क्लोज थी. जब हम दोनों के ही पापा गुज़र गए उसके बाद हम क़रीब आए. जब परिवार में मुश्किल वक्त आता है तो आप करीब आ जाते हैं. आज हमारे बीच अब काफी अच्छी बॉन्डिंग है.

Share this article