टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 की विनर रूबीना दिलैक (Bigg Boss 14 winner, Rubina Dilaik) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर लगातार न्यूज़ में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस 9 महीने की प्रेग्नेंट (Rubina Dilaik pregnancy) है और किसी भी समय बच्चे को जन्म दे सकती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने ये खुलासा किया था कि वो ट्विंस बेबीज को जन्म देनेवाली (Rubina Dilaik to welcome twins) हैं. रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) पैरेंट्स बनने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. और अब रूबीना बेबीज़ को वेलकम करने के लिए सारी तैयारियां भी कर ली हैं. उन्होंने अपने ट्विन बेबीज़ के लिए कमरा भी सजा (Rubina Dilaik s children room) दिया है, जिसकी झलक उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर की है.
रूबीना (Rubina Dilaik) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने आनेवाले बेबीज़ के कमरे के एक एक कोने की झलक दिखाई है. रूबीना ने अपने बेबीज़ के रूम को यूनिक टच देने की कोशिश की है. रूम के डेकोर के लिए उन्होंने व्हाइट थीम सेलेक्ट किया है. हर दीवार पर उन्होंने कार्टून कैरेक्टर बनवाए हैं, कहीं गिलहरी तो कहीं बर्ड्स, जो बेबीज़ के रूम को स्पेशल लुक दे रहा है.
इतना ही नहीं, झूले से लेकर बेड और टॉयज तक - रूबीना ने अपने बेबीज़ के लिए हर चीज बड़े प्यार से चुनी है. कमरे के हर कॉर्नर में मां बननेवाली रूबीना के इमोशन की झलक साफ दिखाई दे रही है. उनके बेबीज़ का रूम देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्ट्रेस मां बनने को लेकर कितनी एक्साइटेड हैं.
रूबीना प्रेग्नेंसी के आखिरी ट्राइमेस्टर में हैं और किसी भी समय बेबी को जन्म दे सकती हैं. उनकी डिलिवरी एकदम नजदीक है, ये देखते हुए उनकी पूरी फैमिली मम्मी-पापा, छोटी बहन और उनके पति मुंबई पहुंच चुके हैं. बेबी के लिए कमरा भी रेडी हो चुका है. अब सभी को बेबीज को वेलकम करने का इंतजार है.