Close

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के घर आएंगी डबल खुशियां, एक्ट्रेस जुड़वा बच्चों को देंगी जन्म, रूबीना ने खुद शेयर की गुड न्यूज (Rubina Dilaik And Abhinav Shukla To Welcome Twins, Rubina Confirms Good News In Her Latest Vlog) 

बिग बॉस 14 विनर रुबीना दिलैक (Bigg Boss 14 winner, Rubina Dilaik) इन दिनों हैप्पी स्पेस में हैं. वो अपने प्रेग्नेंसी फेज को भरपूर एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस फिलहाल प्रेग्नेंसी (Rubina Dilaik Pregnancy) के आखिरी ट्राइमेस्टर में हैं और किसी भी समय बेबी को जन्म दे सकती हैं. रूबीना और अभिनव शुक्ला के घर किसी भी समय खुशखबरी दे सकते हैं. और अब रूबीना ने प्रेग्नेंसी से जुड़ा एक और अपडेट शेयर किया है. उनके घर एक नहीं  बल्कि डबल खुशियां आनेवाली हैं. वह जुड़वां बच्चों (Rubina Dilaik Twins) की मां बनने वाली हैं.  रूबीना ने ये गुड न्यूज अब फैंस के साथ शेयर किया है और इसके बाद से ही फैंस और सेलेब्स सभी का प्यार कपल को मिल रहा है.

रूबीना ने एक वीडियो शेयर करके ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है और ट्वीन प्रेग्नेंसी (Rubina Dilaik-Abhinav Shukla to welcome twins) की अनाउंसमेंट की. वहीं इस वीडियो में उन्होंने कुछ खुलासे भी किए कि ट्विन प्रेग्नेंसी पर उनके पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) का कैसा रिएक्शन था और उन्होंने ये बात अब तक क्यों छिपाकर रखी. एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में बताया है "हमें ट्विंस यानी जुड़वा बच्चे होने वाले हैं. जब हमें पहली बार ये पता चला कि हमारे जुड़वा बच्चे होने वाले हैं तो मैं और अभिनव शॉक्ड रह गए थे. कुछ टाइम तक कुछ बोल ही नहीं पाए थे. मुझे आज भी अभिनव का रिएक्शन याद है. उन्हें इस बात पर यकीन ही नहीं हो रहा था. वो बोले ऐसा नहीं हो सकता. मैंने कहा ये सच है और डॉक्टर भी ये ही कह रहे हैं. 

रूबीना ने आगे बताया, "हम बहुत एक्साइटेड और खुश थे. लेकिन जब जुड़वा बच्चों का पता चला तो ये हमारे लिए डबल सरप्राइज था. हम इसे डायजेस्ट नहीं कर पा रहे थे. हमने पूरे रास्ते एक- दूसरे से बात ही नहीं की. हम एक्सप्रेस ही नहीं कर पाए."

एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि प्रेग्नेंसी की बात उन्होंने अब तक क्यों छिपाकर रखी. "डॉक्टर ने शुरु में हमें 12 हफ्ते सीरियस होने की बात कहकर डरा दिया था और इसका जिक्र करने से मना किया. उन्होंने एक्स्ट्रा केयरफुल रहने के लिए कहा था. इसके चलते हमने 3 महीने तक किसी से नहीं बताया." 

रुबीना का 9वां महीना चल रहा है. एक्ट्रेस किसी भी वक्त मां बन सकती हैं. उनकी डिलीवरी के नजदीक आते ही उनकी पूरी फैमिली मम्मी-पापा, छोटी बहन और उनके पति मुंबई आ गए हैं. अब सभी को बेबीज को वेलकम करने का इंतजार है.

Share this article