Close

शादी से पहले भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए इंफाल के मंदिर पहुंचे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम (Randeep Hodda-Lin Laishram Seek Blessings At Temples In Imphal Ahead Of Wedding)

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और उनकी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम 29 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी की रस्में शुरू करने से पहले कपल ने इंफाल के दो मंदिर में जाकर भगवान की पूजा अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया.

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और मणिपुरी मॉडल कम एक्ट्रेस लिन लैशराम अपने रिश्ते की अगले लेवल तक पहुँचाने की तैयारी कर रहे हैं. कपल 29 नवंबर को मणिपुर इम्फाल में अपनी करीबी दोस्तों और परिवार जनों की मौजूदगी में सात फेरे लेने ले जा रहे हैं. रणदीप अपनी फैमिली और करीबी दोस्तों के साथ इंफाल पहुंच चुके हैं. कपल 29 नवंबर को एक इंटिमेट सेरेमनी के दौरान शादी के बंधन में बंधेंगे.

https://x.com/PTI_News/status/1729169691157967150?s=20

शादी से पहले रणदीप और लिन इम्फाल के इन दो मंदिर, जिनका नाम इपूधो मर्जिंग खूबमलेन और श्रीश्री गोविंदजी है, गए थे, वहां पहुंचने के बाद कपल ने पूजा अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया और अब कपल के मंदिर विजिट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में जल्द ही होने वाले दूल्हा-दुल्हन को शादी से पहले आशीर्वाद लेने के लिए इम्फाल के इपुधौ मार्जिंग खुबामलेन और श्री श्री गोविंदजी मंदिरों में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इससे पहले कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर इम्फाल में 29 नवंबर को होने वाली अपनी शादी की सारी डिटेल्स सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है. इस डिटेल में कपल ने ये भी बताया है कि इम्फाल में शादी करने के बाद कपल मुंबई में रिसेप्शन होस्ट करेगा.

भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद पैपराजी से अपनी फीलिंग को एक्सप्रेस करते हुए रणदीप हुड्डा ने मणिपुर और पूरी दुनिया में शांति की कामना की और ये कन्फर्म किया कि उनकी शादी में केवल बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग ही शामिल होंगे.

Share this article