Close

दूसरा बच्चा प्लान कर रहे हैं आलिया भट्ट-रणबीर कपूर? एक्टर ने कहा- ‘हमेशा से बेटी ही चाहता था और राहा के बाद एक और बेटी चाहता हूं…’ (Baby No 2: Ranbir Kapoor Wants To Have Another Baby Girl After Raha)

रणबीर कपूर और आलिया के बेटी राहा एक साल की हो चुकी है. इन दिनों रणबीर अपनी अपकमिंग फ़िल्म एनिमल को लेकर काफ़ी चर्चा में हैं. एनिमल का ज़बर्दस्त ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और रणबीर फ़िल्म के प्रमोशन में लग गए हैं.

रणबीर इंटरव्यूज़ दे रहे हैं और हाल ही में अनस्टॉपेबल विद एनबीके में एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ पर भी खुलकर बात की. रणबीर बी राहा को लेकर काफ़ी कुछ बताया. एक्टर बोले- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ज़िंदगी में इतना खुश रहूंगा और ऐसी ख़ुशी का अनुभव कर पाऊंगा. मैं राहा को पाकर इतना खुश हूं और ऐसी ख़ुशी के लिए मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं.

इसी बीच जब रणबीर से दूसरे बच्चे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर मैं और आलिया दूसरा बच्चा प्लान करते हैं तो चाहूंगा कि दूसरा बेबी भी बेटी ही हो.

इसके बाद ये अटकलें लगाई जाने लगीं कि आलिया और रणबीर क्या दूसरा बच्चा प्लान कर रहे हैं? क्योंकि हाल ही में आलिया और करीना कॉफ़ी विद करण में आए थे तब करीना ने भी आलिया को दूसरे बच्चे की सलाह दे डाली थी.

दरअसल आलिया बता रही थीं कि राहा को कौन गोद में खिलाएगा इस बात को लेकर अक्सर रणबीर और उनमें लड़ाई होती है तब करीना ने कहा बेहतर होगा तुम दूसरा बच्चा प्लान कर लो, फिर एक उसके पास रहेगा, दूसरा तुम्हारे पास.

रणबीर ने राहा को लेकर काफ़ी सपने देख रखे हैं और उन्होंने इंटरव्यू में कहा भी कि वो जब बड़ी होगी तो मैं उसके सारे सपने पूरे करूंगा. वो जो भी बनना चाहेगी- चाहे एक्टर, शेफ़, प्रोड्यूसर या इलेक्ट्रीशियन मैं उसके सपने पूरे करने में उसकी मदद करूंगा.

Share this article