Close

अनन्या पांडे ने शेयर कीं अपने फर्स्ट अपार्टमेंट की नई तस्वीरें, घर को डिज़ाइन करने के लिए गौरी खान को किया थैंक्स (Ananya Panday Shares New Pics Of Her First Apartment, Thanks Gauri Khan For Designing it)

हाल ही में अनन्या पांडे ने अपने न्यू अपार्टमेंट की लेटेस्ट झलकियां सोशल मीडिया पर दिखाई है. एक्ट्रेस के इस न्यू अपार्टमेंट को शाहरूख खान की वाइफ, इंटीरियर डिज़ाइनर और फ़िल्म प्रोड्यूसर गौरी खान ने डिज़ाइन किया है. अनन्या ने शेयर कीं गई फोटोज के साथ गौरी खान के लिए दिल को छू लेने वाला मैसेज भी लिखा है.

अनन्या पांडे ने इसी महीने धनतेरस के दिन नया घर खरीदा था. एक्ट्रेस ने इस खुश खबर की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर भी की थी. इतना ही नहीं अनन्या ने अपने मुम्बई स्थित नए घर में की पूजा की तस्वीरों और वीडियोज़ को सोशल मीडिया पर शेयर किया था और अब एक्ट्रेस ने अपने ब्रैंड न्यू अपार्टमेंट के बेटर लुक की इनसाइड झलक दिखाई हैं. बात दें कि अनन्या के अपार्टमेंट के इंटीरियर को किसी और ने नहीं, बल्कि शाहरूख खान की इंटीरियर डिज़ाइनर वाइफ और फिल्म प्रोड्यूसर गौरी खान ने डिज़ाइन किया है.

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर इंटीरियर डिज़ाइनर और फ़िल्म प्रोड्यूसर गौरी खान के साथ पोज़ देते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. अनन्या और गौरी दोनों घर के अंदर पोज़ देते दिखाई दे रहे है. दोनों थीम क्रीम और ग्रे कलर वाले लिविंग रूम में बैठे हुए हैं.

इन फोटोज में गौरी खान येलो कलर के ब्लेजर और ब्लैक आउटफिट में नज़र आ रही हैं जबकि अनन्या पांडे लेवेंडर कलर के आउटफिट में.

शेयर की गई अडोरेबल फ़ोटो के साथ अनन्या ने गौरी खान के लिये दिल को छू लेने वाला मैसेज किया है.कैप्शन में लिखा है- माय फर्स्ट होम..माय ड्रीम होम.… थैंक यू गौरी खान…आपके सिवाय और कोई नही समझ सकता था कि असल में मुझे क्या चाहिए था.आपने मुझे बहित ही स्पेशल फील कराया. आप बेस्ट हो… लव यू..

अनन्या की इस पोस्ट पर फैंस अपना रिएक्शन्स दे रहे हैं. किसी ने कमेंट बॉक्स में प्राउड मोमेंट लिखा है तो किसी ने सो कूल लिखा है. कुछ फैंस ने तो दोनों के लुक को ब्यूटीफुल और नाइस बताया है.

Share this article