Close

मां श्वेता तिवारी और छोटे भाई रेयांश के साथ बर्फीली वादियों में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं पलक तिवारी… शेयर की क्यूट पिक्चर्स… (Family Time: Palak Tiwari Enjoys Hillside Vacation With Mom Shweta Tiwari And Brother Reyansh, Shares Cute Pictures)

श्वेता तिवारी बेहद पॉप्युलर हैं और अब पलक भी अपना नाम इंडस्ट्री में बना रही हैं. फैन्स अक्सर पलक की तुलना उनकी मां श्वेता से करते हैं और अक्सर कहते हैं कि श्वेता आज भी पलक से ज़्यादा खूबसूरत हैं और दोनों बहनें लगती हैं.

फ़िलहाल श्वेता और पलक रेयांश के साथ बर्फीली वादियों की सैर कर रहे हैं. बता दें कि पलक श्वेता और राजा चौधरी की बेटी हैं जबकि रेयांश श्वेता और उनके दूसरे पति अभिनव कोहली का बेटा है, लेकिन पलक और रेयांश की बॉन्डिंग बहुत ही अच्छी है और पलक उनका खूब ख़याल रखती हैं.

श्वेता सुर पलक दोनों ने इस वेकेशन की पिक्चर्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की हैं जिनमें पलक और रेयांश मस्ती करते नज़र आ रहे हैं. श्वेता भी बच्चों के साथ पोज़ देती दिख रही हैं और फैन्स श्वेता को उनके यंग और गुड लुक्स के लिए कॉम्प्लिमेंट दे रहे हैं.

श्वेता सुर पलक बेहद खूबसूरत लग रहे हैं और रेयांश की भी क्यूट पिक्चर्स सबको पसंद आ रही है. फैन्स कह रहे हैं ब्यूटीफुल मॉम और क्यूट किड्स… फ़ैमिली पर वेकेशन का आइडिया अच्छा है.

Share this article