Close

वीकेंड स्पेशल: लहसुनी पालक पनीर (Weekend Special: Lahsuni Palak Paneer)

रोज़-रोज़ सिंपल दाल और सब्ज़ी खाकर बोर हो गए हैं. वीकेंड में कुछ स्पेशल और टेस्टी डिश खाने का मूड है, तो चलिए बनाते हैं लहसुनी पालक पनीर-

सामग्री:

  • 200 ग्राम पनीर (क्यूब्स में कटे और तले हुए)
  • 7-8 कलियां लहसुन की तली हुई

पेस्ट बनाने के लिए:

  • आधा गड्डी पालक (ब्लांच किया हुआ)
  • 7-8 कलियां लहसुन की
  • अदरक का एक टुकड़ा
  • 2 हरी मिर्च- मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें

ग्रेवी बनाने के लिए:

  • 2 टेबलस्पून तेल
  • 1-1 प्याज़ और टमाटर (बारीक कटे हुए)
  • 2 लौंग, दालचीनी का एक टुकड़ा
  • 1 तेजपत्ता
  • 1-1 टीस्पून टीस्पून लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर
  • आधा-आधा टीस्पून गरम मसाला पाउडर, जीरा पाउडर और हल्दी पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • 1 साबुत लाल मिर्च
  • 4-5 कलियां (कटी हुई)

विधि:

  • पैन में 1 टेबलस्पून तेल गरम करके साबुत मसाले और प्याज़ डालकर भून लें.
  • पालक का पेस्ट, नमक और आधे सारे पाउडर मसाले डालकर 2 मिनट तक भून लें.
  • पनीर डालकर 1 मिनट तक पकाएं और आंच बंद कर दें.

छौंक के लिए:

  • पैन में तेल गरम करके हल्दी पाउडर, कटा हुआ लहसुन, साबुत लाल मिर्च पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालकर भून लें.
  • पालक-पनीर में मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें.

Share this article