Close

लॉस एंजेलिस में प्रियंका चोपड़ा और मालती मैरी जोनस ने लिया Sunny Day का मज़ा, फ्रेंड्स से मिलने के लिए निकली मां-बेटी की जोड़ी (Priyanka Chopra-Malti Marie Jonas Enjoy A Sunny Day Out In LA, Meet Friends)

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जोनस की तरह उनकी बेटी मालती मैरी जोनस भी सोशल मीडिया स्टार बन गई हैं. आए दिन प्रियंका चोपड़ा और उनके हसबैंड निक जोनस सोशल मीडिया पर बेटी मालती मैरी जोनस की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. एक बार फिर से सोशल मीडिया पर माँ-बेटी की लेटेस्ट तस्वीरें छाई हुई हैं.

ग्लोबल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा और उनकी बेटी मालती मैरी लॉस एंजेल्स में सनी डे का लुत्फ़ लेते हुए नज़र आईं.

माँ-बेटी की जोड़ी अपने दोस्तों से मिलने के लिए बाहर निकली. इन लेटेस्ट तस्वीरों में मालती मैरी जोनस का चेहरा साफ नज़र आ रहा है.

शेयर की गई तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा ने बेबी गर्ल गोद में उठाया हुआ है. और दोनों आउटिंग के दौरान अपने फैंड्स से मिलते हुए, उनसे बात करते नज़र आ रहे हैं.

कुछ फोटोज में वे दूसरे बच्चों के साथ इंटरेक्ट करती हुई नज़र आ रही हैं. बेटी के साथ डे आउटिंग का मज़ा लेते हुए प्रियंका बहुत खुश नज़र आ रही है और सभी तस्वीरों में प्रियंका मुस्कराती हुई कमरे के सामने पोज़ दे रही हैं

इन लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि नन्ही मालती का फेस अपनी मम्मी प्रियंका चोपड़ा से मिलता है, तो कुछ फैंस को लगता है कि नन्ही मालती अपने पापा निक जोनस पर गई है.

आउटिंग के दौरान दोस्ताना गर्ल बेहद कैज़ुअल लुक में नज़र आ रही है.

एक्ट्रेस ने वाइट टैंक टॉप के साथ शर्ट और डार्क कलर की कार्गो पैंट पहनी हुई है. साथ में एक्ट्रेस ने कैप और सनग्लास भी कैरी किये हैं.

वहीँ दूसरी तरफ बेबी गर्ल मालती मैरी ने कलरफुल डोंगरी के साथ मैचिंग कैप पहनी हुई है.

मां-बेटी इस इन तस्वीरों पर फैंस कमेंट करके अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कोई कह रहा है कि प्रियंका हमेशा अपनी बेटी के साथ रहती है. किसी ने लिखा है मालती मम्मी की तरह दिखाती है, तो किसी को पापा के जैसी लगती है.

Share this article