आशका गोराडिया फ़िलहाल अपना मदर हुड एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ही बेटे के जन्म की जानकारी फैन्स के साथ शेयर की थी. 27 अक्टूबर को इस न्यूज़ को शेयर करते समय एक्ट्रेस ने बेबी के नन्हे हाथों की तस्वीर शेयर की थी और लिखा था आज सुबह 7:45 मिनट पर विलियम अलेक्ज़ेंडर इस दुनिया में आया और सीधा हमारे दिल में आ गया. उस वक़्त एक्ट्रेस और उनके पति ब्रेंट गोबल ने बेटे के नन्हे से हाथ को अपने हाथ में के रखा था. उसके बाद अब जाकर आशका ने बेटे की पहली झलक दिखाई है.
आशका ने बेटे के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ब्लैक एंड वाइट तस्वीरों की स्लाइड्स हैं. इन पिक्चर्स में आशका ने बेटे की पहली झलक दिखाई है और बेबी का फेस भी इसमें नज़र आ रहा है. हालांकि चेहरा पूरी तरह रिवील नहीं हुआ है और एक्ट्रेस ने बहुत स्मार्टली वीडियो की पिक्चर्स शेयर की हैं.
कुछ पिक्चर्स में बेबी के हाथ उसके फेस पर है और एक में हार्ट ईमोजी है, अन्य पिक्चर में आशका ने ख़ुद बेटे के फेस को अपने हाथ से ढका हुआ है और दूसरी तस्वीर में बेबी मां के सीने से चिपका दिख रहा है.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/Czysk3gy8SS/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
ये वीडियो बहुत क्यूट है और फैन्स कमेंट करके हार्ट ईमोजी पोस्ट कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने एक प्यारा सा नोट भी लिखा है- इससे ज़्यादा प्यारा, अधिक अर्थपूर्ण, अधिक कीमती कभी कुछ नहीं रहा! सच्चे प्रेम का एक गीत, मेरे साथ दुनिया की सभी माओं के लिए - यही है! मुझे अब पता चला है कि आप अपने बच्चे से इतना प्यार करते हैं… क्योंकि यह प्यार ही सबसे बढ़कर, सबसे सच्चा होता है.
बता दें आशका ने शादी के बाद एक्टिंग छोड़ बिज़नेस स्टार्ट किया है. वो एक कॉस्मेटिक ब्रांड की ओनर हैं. हालांकि वो एक्ट्रेस भी बहुत अच्छी थी लेकिन अब वो अपनी फ़ैमिली लाइफ एंजॉय कर रही हैं.
इससे क़ीमती कुछ नहीं