क्रिकेटर विराट कोहली का लेडी लक यानि उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा बेटी वामिका संग अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं. एक्ट्रेस रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद में IND vs AUS के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच में टीम इंडिया को चीयर करने के लिए अहमदाबाद पहुंची.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी अफवाहों की वजह से काफी चर्चा में हैं. भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान अनुष्का शर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. जिसमें एक्ट्रेस बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही थी.
और अब अनुष्का शर्मा का एक और वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अनुष्का शर्मा अपनी बेटी वामिका के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई है. ये एयरपोर्ट अहमदाबाद का है. बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच हो रहा है. इस फ़ाइनल को देखने और टीम इंडिया को चीयर करने के लिए अनुष्का शर्मा अहमदाबाद पहुंची हैं, उनके साथ बेटी वामिका कोहली भी नजर आ रही हैं.
ये वीडियो नया है या पुराना, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है. लेकिन वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है
टीम इंडिया भी अहमदाबाद पहुँच चुकी हैं.