राहुल वैद्य और दिशा परमार न्यू पैरेंट्स हैं और वो अपना पैरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. 20 सितंबर को कपल के घर बेटी ने जन्म लिया था और 14 नवम्बर को दिशा-राहुल ने बेटी का नामकरण किया.
कपल ने अपनी बिटिया को प्यारा सा नाम दिया- नव्या. अब जाकर राहुल और दिशा ने नामकरण सेरेमनी की इनसाइड पिक्चर्स पोस्ट की हैं जो बेहद प्यारी हैं.
इन पिक्चर्स में कपल बेटी पर प्यार लुटाता नज़र आ रहा है. किसी तस्वीर में दोनों बेटी को चूमते दिख रहे हैं, तो किसी में राहुल दिशा को किस करते दिख रहे हैं. राहुल ने ब्लू और वाइट कलर का कुर्ता पहना हुआ है, वहीं दिशा ने पिंक और यलो बनारसी सिल्क साड़ी. दिशा ने जुड़ा बनाकर गजरा लगा रखा है और दोनों ही पारंपरिक लुक में हैं.
बेटी नव्या प्यारी गुलाबी फ्रॉक में है, लेकिन नव्या का फेस अब तक रिवील नहीं किया है. इन पिक्चर्स में से एक तस्वीर बेहद ख़ास है जिसमें दिशा ने बेटी को गोद में ले रखा है और पापा राहुल नन्ही नव्या के नन्हे पैरों को चूम रहे हैं. दिशा भी राहुल को प्यारभरी नज़रों से निहार रही हैं.
ये तस्वीर फैन्स को बहुत पसंद आ रही हैं और वो कमेंट कर रहे हैं. फैन्स कपल को बधाई दे रहे हैं और एक यूज़र ने तो लिखा है बेटी के पैरों को चूमते देख मुझे मेरे पापा की याद आ गई. आप अपनी प्रिंसेस को बहुत प्यार करते हो.