Close

एक किरदार के लिए जब मोना सिंह ने सालों तक छुपाई अपनी पहचान, महीनों तक होटल में बंद रहीं एक्ट्रेस (When Mona Singh Hide Her Identity for Years for Character, Actress Remained Locked in Hotel for Months)

आज से करीब 20 साल पहले टीवी के सबसे पॉपुलर शो 'जस्सी जैसी कोई नहीं' की शुरुआत हुई थी. यह शो जब से ऑनएयर हुआ था, तभी से लोगों के बीच इसका क्रेज देखने को मिल रहा था. देखते ही देखते 'जस्सी जैसी कोई नहीं' लोगों का फेवरेट शो बन गया और दर्शक अपने सारे कामकाज छोड़कर शो के टाइम पर टीवी के सामने बैठ जाया करते थे. आपको बता दें कि यह शो कोलंबियन ड्रामा 'यो सोय बेट्टी, लाय फिया' का एडेप्शन था, जिसके भारतीय वर्ज़न को दर्शकों ने खूब पसंद किया. हालांकि इस शो में लीड रोल निभाने के लिए के लिए मोना सिंह को काफी मेहनत करनी पड़ी थी. यहां तक कि उन्हें अपने किरदार के लिए सालों तक न सिर्फ पहचान छुपानी पड़ी, बल्कि महीनों तक एक्ट्रेस होटल में भी बंद रहीं. आइए विस्तार से जानते हैं.

सितंबर 2003 में टीवी पर ऑन एयर हुए 'जस्सी जैसी कोई नहीं' के 550 एपिसोड टेलीकास्ट हुए थे. इस शो में जस्सी का किरदार निभाने के लिए मोना सिंह को बेस्ट एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज और बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. इतना ही नहीं करीब 2-3 सालों तक इस शो ने लगातार कई अवॉर्ड अपने नाम किए, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए शो के मेकर्स के साथ-साथ मोना सिंह को भी कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. यह भी पढ़ें: जब एक अश्लील एमएमएस के चलते मोना सिंह की ज़िंदगी में आया था भूचाल, झेल चुकी हैं रिश्ता टूटने का दर्द (When an Obscene MMS Ruined Life of Mona Singh, She Endured Pain of Relationship Breakdown)

छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे और ओटीटी प्लेटफॉर्म तक धमाल मचाने वाली मोना सिंह ने जस्सी जैसी कोई नहीं को लेकर कहा था कि उस समय कॉन्ट्रैक्ट बहुत सख्त हुआ करते थे. वो किसी को अपनी पहचान नहीं बता सकती थीं कि वो रियल लाइफ में कैसी दिखती हैं, वो कौन हैं या फिर उनका असली नाम क्या है?

एक्ट्रेस ने आगे बताया था कि उनका पहला अवॉर्ड भी उनके किरदार के नाम जसमीत वालिया के तौर पर मिला था. शो की पॉपुलैरिटी को देखने के बाद एक्ट्रेस को भी यही लगता था कि आखिर कब लोग उन्हें असल में देख पाएंगे, लेकिन शो की पॉपुलैरिटी के चलते उनका असली चेहरा रिवील नहीं किया जा रहा था. हालांकि उस दौरान मीडिया ने चैलेंज किया था कि वह उनका चेहरे रिवील करेंगे.

उस दौरान मेकर्स ने उन्हें कॉल किया और उन्हें घर छोड़कर होटल में शिफ्ट होने के लिए कह दिया, जब वो होटल में शिफ्ट हुईं तो मीडिया को इसकी भनक लग गई. लोगों को उनका असली चेहरा न दिख सके, इसके लिए होटल के कमरे में ही उनका मेकअप किया जाता, फिर उन्हें एक बंद गाड़ी से सेट तक ले जाया जाता था और यह सिलसिला महीनों तक चलता रहा. यह भी पढ़ें: इस वजह से ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ को मोना सिंह ने कह दिया था अलविदा, खुद एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा (Due to This Reason, Mona Singh said Goodbye to ‘Jassi Jaisi Koi Nahin’, Actress Herself Made Shocking Revelation)

एक्ट्रेस की मानें तो उन्हें उस दौरान वैक्सिंग, थ्रेडिंग और आईब्रो कराने की परमिशन नहीं थी. इतना ही नहीं मेकअप के दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर अधिक बाल भी चिपका दिया जाता था. एक्ट्रेस ने बताया कि जस्सी बनने के लिए उनके ऊपर कई प्रतिबंध लगाए गए थे. गौरतलब है कि इस शो ने मोना सिंह को घर-घर में पॉपुलर बना दिया था और वो अपने जस्सी वाले किरदार के लिए आज भी जानी जाती हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article