जाह्नवी कपूर अक्सर अपनी मां श्रीदेवी को याद करती रहती हैं और मौक़ा जब त्योहार का हो तो जाह्नवी और इमोशनल हो जाती हैं अपनी मॉम को लेकर. दिवाली के मौक़े पर भी एक्ट्रेस ने फिर अपनी मां को याद किया और बताया कि कैसे मां ने ही उनका परिचय अपनी परंपराओं से करवाया.
टाइम्स ग्रुप को दिए एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने कहा कि मां हमेशा से बहुत धार्मिक व्यक्ति रही हैं. मुझे लगता है कि इन सभी परंपराओं में मेरा विश्वास मुझे मां के करीब होने का एहसास कराता है.
जाह्नवी ने बताया कि मां दिवाली पर ख़ुद सजावट करती थीं और हमें भी पट्टू साड़ी मिलती थीं. दिवाली पर हम दादी मां के घर जाते थे और पूरा परिवार एक साथ डिनर करता था.
अभी भी मेरी दादी के घर पर हमेशा दिवाली का रात्रि भोज होता है. खाना बहुत लाजवाब होता है. पूरा घर रोशनी से सजाया जाता है और पूरा परिवार एक साथ तैयार होता है. हम सभी एक साथ अच्छा समय बिताते हैं मेरे परिवार में दिवाली ऐसे ही मनाई जाती है. हमारे ऑफिस या घर पर दिन के दौरान पूजा होती है. इसके लिए मैंने हमेशा मां को पारंपरिक पट्टू साड़ी पहनते देखा है, हम पूजा के लिए पट्टू पावदाई पहनते हैं. रात के खाने में हम दादी के घर पर पुलाव, राजमा, कपूर खानदान के व्यंजन खाकर मौज-मस्ती करते हैं. काम के चलते हो सकता है कि मैंने कभी-कभी रात का खाना मिस कर दिया हो, लेकिन मैंने कभी पूजा मिस नहीं की.
जाह्नवी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो मिस्टर एंड मिसेज़ माही में दिखेंगी.