प्रियंका चोपड़ा भले ही विदेश में रहती हैं लेकिन वो हैं ट्रू देसी गर्ल क्योंकि वो वहां भी अपने सारे त्योहार पूरे पारंपरिक तरीक़े से मनाती हैं और उनके साथ निक भी देसी रंग में रंगे नज़र आते हैं. और अब तो उनकी नन्ही बेटी मालती भी मम्मी के साथ भारतीय कल्चर सीख रही हैं और इसीलिए मालती ने दिवाली पर बनाई क्यूट रंगोली.
प्राउड मम्मा ने बेटी द्वारा बनाई गई पर्पल कलर की रंगोली की क्यूट पिक्चर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है और लिखा है- पहली रंगोली.
प्रियंका ने भी फैन्स को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं और एक दिये और गेंदे के फूल की तस्वीर के साथ लिखा है- वहां हमेशा रोशनी बनी रहे. हैप्पी दिवाली.
इससे पहले भी प्रियंका जब बेटी के साथ भारत आई थीं तो उसे सिद्धिविनायक मंदिर लेकर बप्पा के दर्शन कराना नहीं भूलीं थीं.
प्रियंका मालती की कई पिक्चर्स शेयर करती हैं जिनमें मालती कभी पूजा करते हुए, तो कभी अपने बप्पा के सॉफ्ट मिनिएचर के साथ नज़र आती हैं.
इन सबसे साफ़ ज़ाहिर है कि प्रियंका अपनी जड़ों को नहीं भूलीं हैं और वही संस्कार अपनी बेटी को भी देती हैं.